तवांग में झड़प से पहले चीनी एयरफोर्स ने भी की थी घुसपैठ की कोशिश, IAF ने दिया मुंहतोड़ जवाब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 13, 2022, 12:30 PM IST

चीनी PLA पिछले कुछ समय से यांगत्से इलाके इलाके में आक्रामक व्यवहार कर रही है

भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने ANI को बताया कि भारतीय वायु सेना पूर्वोत्तर में LAC के साथ चीनी ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है.

डीएनए हिंदी: अरुणाचल में LAC पर भारतीय सेना ने एकबार फिर से चीनी PLA को मुंह तोड़ जवाब दिया है. 9 दिसंबर को तवांग के यांगत्से इलाके में भिड़त में भारतीय सेना ने करीब 600 चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. चीन को भारतीय सेना ने सिर्फ जमीन पर ही सबक नहीं सिखाया बल्कि हवा में भी भारतीय वायुसेना ने चीन की यह क्लियर कर दिया कि उसकी हर गुस्ताखी का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं.

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर को इंडियन आर्मी और चीनी PLA की झड़प से पहले अरुणाचल में LAC पर चीन के ड्रोन ने भारतीय चौकियों के काफई नजदीक आ गए. इन ड्रोन्स को भारतीय चौकियों की तरफ आक्रमकता से बढ़ता देखकर पहले से ही एक्टिव भारतीय पायलट्स हरकत में आ गए और उन्होंने चीनी ड्रोन्स को खदेड़ दिया.

पढ़ें- LAC पर हुए बदलाव से अमेरिका भी चिंतित, अब चीन ने किया यह 'गंदा काम', भारत सतर्क

सूत्रों से मिली रही जानकारी के मुताबिक, चीनी PLA पिछले कुछ समय से यांगत्से इलाके इलाके में होलीडिप और परिक्रमा क्षेत्र के आसपास यांगत्से इलाके में काफी आक्रामक व्यवहार कर रही है. डिफेंस सोर्स द्वारा ANI को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में दो से तीन मौकों पर ऐसे मौके आए, जब LAC पर हमारी चौकियों की ओर बढ़ रहे चीनी ड्रोन्स को खदेड़ने के लिए हमारे विमानों को उड़ान भरनी पड़ी. इन विमानों में Su-30MKI जेट विमान भी शामिल हैं.

पढ़ें- चीन ने सोची-समझी प्लानिंग के तहत भारत में की घुसपैठ, विस्तारवादी नीति को दिया अंजाम: स्टडी

सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना पूर्वोत्तर में LAC के साथ चीनी ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी चीनी ड्रोन या किसी भी विमान को हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. सूत्रों ने कहा कि यदि ड्रोन LAC के समानांतर उड़ते हैं तो भारतीय पक्ष को इससे कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर वे भारतीय क्षेत्र की ओर उड़ने वाले राडार द्वारा दिखाए जाते हैं तो किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए जरूरी एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ें- चीन सीमा पर भारत की नई तैयारी, इस खास एयरफील्ड को करेगा लड़ाई के लिए तैयार

असम में तेजपुर और छबुआ सहित कई स्थानों पर Su-30 लड़ाकू जेट विमानों के स्क्वाड्रन के साथ भारतीय वायु सेना की पूर्वोत्तर में एक मजबूत उपस्थिति है. भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट्स को पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में तैनात किया हुआ है. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को असम सेक्टर में लगाया है. S-400 सिस्टम पूरे क्षेत्र में किसी भी हवाई खतरे से निपट सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

india china border India China clash