अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें कितनी होगी सैलरी, कितनी मिलेंगी छुट्टियां, कौन कर सकता है अप्लाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 20, 2022, 03:06 PM IST

अग्निपथ योजना

देश भर में हो रहा है अग्निपथ योजना का विरोध. इस बीच भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

डीएनए हिंदी: देश भर में जारी अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अब इसकी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भारतीय सेना ने यह नोटिफिकेशन जारी कर साफ कर दिया है कि भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई में ही शुरू हो जाएगा. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 8वीं, 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश करवाना अनिवार्य होगा.

इन 5 ग्रेड्स पर होगी भर्ती
इस नोटिफिकेशन के मुताबिक पांच ग्रेड्स के लिए भर्ती होगी. इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल,अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन),अग्निवीर क्लर्क,अग्निवीर ट्रेडमैन शामिल हैं. इसके लिए https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. किसी भी रेजिमेंट में किया जा सकता है तैनात
यह भी साफ कर दिया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को किसी भी रेजिमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकता है. साथ ही सरकारी गोपनीयता कानून 1923 के तहत चार साल की सेवा के दौरान मिली गोपनीय जानकारी को अग्निवीर किसी भी अन्य व्यक्ति को नहीं बता सकेंगे. 

सर्विस के चार साल पूरे होने के बाद हर बैच के 25 फीसदी अग्निवीरों को भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाएगा. अग्निवीरों को साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा बीमारी की छुट्टी मेडिकल एडवाइस के आधार पर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Agnipath scheme: 4 साल बाद अग्निवीरों को मिलेंगे ये 6 फायदे, पढ़ें पूरी लिस्ट

अग्निवीरों की सैलरी कितनी होगी
पहले साल - 30 हजार प्रति माह
दूसरे साल- 33 हजार प्रति माह
तीसरे साल- 36,500 हजार प्रति माह
चौथे साल- 40 हजार प्रति माह

प्रति माह की इस सैलरी का सिर्फ 30% ही इनहैंड सैलरी के तौर पर मिलेगा. चार साल की सेवा खत्म होने पर सेवा निधि के तौर पर करीब 12 लाख रुपये प्रत्येक अग्निवीर को मिलेंगे.सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप यह तस्वीर देख सकते हैं-

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: आनंद महिंद्रा ने दिया अग्निवीरों को जॉब का ऑफर, Twitter पर फैंस पूछ रहे ऐसे सवाल

नहीं मिलेगी पेंशन और ग्रेच्युटी
बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती होगी. इनको किसी तरह की पेंशन या ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी. इसके अलावा सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों को नहीं मिलेगी.

इसके अलावा इंडियन नेवी से जुड़ा नोटिफिकेशन कल यानी 21 जून को जारी किया जाएगा. वहीं इंडियन एयरफोर्स के लिए नोटिफिकेशन 24 जून को जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme का करेंगे विरोध तो नहीं मिलेगी सेना में एंट्री!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Agnipath agnipath recruitment