फैक्ट चेक: क्या तवांग में भारतीय सेना से धुनाई के बाद उल्टे पांव भागे चीन के सैनिक, जानिए सच्चाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 14, 2022, 08:52 AM IST

चीनी सैनिकों के साथ झड़प का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में शुक्रवार को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय जवानों ने PLA को सबक सिखा दिया.

डीएनए हिंदी: अरुणाचल प्रदेश का तवांग सेक्टर भारत और चीन के बीच टकराव की वजह बन गया है. भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए भीषण टकराव में भातीय जवानों ने चीनी सैनिकों को जमकर पीटा. चीनी पक्ष का नुकसान ज्यादा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय जवान, चीनी सैनिकों को जमकर पीटते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प का है. वीडियो के बारे में किया जाने वाला दावा गलत है. यह वीडियो उस दिन का नहीं है. इस वीडियो के बारे में भारतीय सेना की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. ऐसे कई वीडियो पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हो चुके हैं. भारतीय सेना इसका खंडन करती रही है.

क्या वायरल वीडियो की सच्चाई?

वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी जवान लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के रास्ते भारत में दाखिल होने की नापाक कोशिश कर रहे थे, तभी भारतीय जवानों ने उन्हें रोक दिया और पीछे धकेल दिया. कांटेदार तारों को क्रॉस कर चीनी जवान भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे थे. वीडियो में यह साफ झलक रहा है कि कुछ सैनिक बॉर्डर को क्रॉस करते दाखिल हो रहे थे. एक पक्ष ने लाठियां बरसाई तो चीनी सैनिक डर गए और पीछे भाग गए. उनके नापाक मंसूबे भारतीय जवानों की कोशिशों की वजह से अधूरे रह गए. भारतीय सैनिकों ने उन्हें जमकर पीटा. चीनी जवानों को लगा कि हम गलती से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर गए हैं तो वे भागने पर मजबूर हो गए.  यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ पोस्ट किया गया है. वीडियो के संबंध में किया जा रहा दावा गलत है.

Arunachal-China Border Dispute: अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ क्या है सीमा विवाद? किन-किन इलाकों पर हो चुका है तनाव


देखें झड़प का वीडियो-
 

क्या है डेथ टेस्ट? कैसे इससे की जाएगी किसी भी इंसान की मौत की भविष्यवाणी
 

डिस्क्लेमर: यह वीडियो 9 दिसंबर की घटना का है या नहीं. भारतीय सेना द्वारा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. डीएनए हिंदी भी इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

India-China border clash video India-China border clash India China troop video