डीएनए हिंदीः चीन (China) और अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना (Corona) के कहर के बीच भारत को बड़ी सफलता मिली है. भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी हेटेरो (Hetero) की ओरल ड्रग 'निरमाकॉम' (Nirmacom) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल गई है. इस दवा का इस्तेमाल कोरोना से बचाव में किया जा सकेगा. इस दवा को एंटीवायरल ट्रीटमेंट निर्मत्रेलवीर (Nirmatrelvir) का जेनेरिक वर्जन बताया जा रहा है. अब यह दवा कॉम्बो पैक के रूप में सामने आ गई है.
किसे दी जाएगी यह दवा
इस दवा को उच्च जोखिम वाले रोगियों को दिया जाएगा. इस दवा को ऐसे रोगियों के लिए अच्छा चिकित्सीय विकल्प बताया जा रहा है. हालांकि इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लिया जा सकेगा. कोरोना के इलाज में इस दवा को बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है. भारत में हेटेरो ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक डॉ. वामसी कृष्णा बंदी ने कहा कि हमारी कोविड-19 ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट Nirmatrelvir के जेनेरिक वर्जन 'Nirmacom' के लिए WHO से मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि यह दवा कोविड से लड़ाई में सहायक होगी.
ये भी पढ़ेंः भारत में आ गई है कोरोना की चौथी लहर? आगे और कितना होगा बुरा हाल, जानें एक्सपर्ट्स की राय
सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगी दवा
डॉ वामसी के मुताबिक WHO ने अस्पताल में भर्ती हाई रिस्क वाले मरीजों के साथ ही मध्यम और कम रिस्क वाले कोविड मरीजों के लिए Nirmatrelvir और Ritonavir देने की सिफारिश की है. हम Nirmacom को 95 LMIC में सस्ती कीमतों पर तेजी से उपलब्ध कराएंगे. जल्द ही यह दवा बाजार में उपलब्ध होगी.
इनपुट - एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.