डीएनए हिंदी: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर एक साल पहले अमेरिका और कनाडा की तरह की एक जासूसी गुब्बारा नजर आया था. भारतीय सीमा के ऊपर मंडरा रहे गुब्बारे, लगभग वैसे ही थे, जैसे अमेरिका के ऊपर मंडराए थे. भारत ने इन गुब्बारों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था.
भारतीय सेना ने इन गुब्बारों को तबाह भी नहीं किया. हालांकि ये गुब्बारे किस मकसद से नजर आए, कहां से ये भेजे गए थे, इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी. ऐसा भी हो सकता है कि इन गुब्बारों को भारत से ही छोड़ा गया हो.
इसे भी पढ़ें- MCD में मारपीट के बाद बीजेपी ने निकाला पोस्टर, इन तीन को बताया 'आप की खलनायिका', देखें PHOTO
क्या है सेना का जवाब?
सेना ने कहा है कि अंडमान के ऊपर गुब्बारे जैसी सफेद चीज नजर आई थी. सेना ने उनकी एचडी इमेज ली थी. ये गुब्बारे किस देश से आए थे यह साफ नहीं था. गुब्बारे म्यांमार से आए थे या चीन से अभी तक साफ नहीं है. ऐसा भी हो सकता है कि ये गुब्बारे पाकिस्तान से आए हों, हवाओं की वजह से ये भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गए हों.
इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की ललकार, 'माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा'
अगर भविष्य में फि दिखे ऐसे गुब्बारे तो क्या होगा?
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक रक्षा अधिकारियों ने कहा कि अगर भविष्य में ऐसे गुब्बारे देखे जाते हैं तो इन पर स्टडी की जाएगी. अगर ये जासूसी गुब्बारे होंगे तो इन्हें नष्ट किया जाएगा या नीचे लाया जाएगा. हाल ही में अमेरिकी समुद्री सीमा में चीन के जासूसी गुब्बारे देखे थे, जिन्हें अमेरिका ने अपने F-22 रैप्टर फाइटर जेट्स से अटैक करते तबाह कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.