डीएनए हिंदी: साल 2019 में भारत सरकार ने ई-सिगरेट की बिक्री, उत्पादन और इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था. इसके बावजूद ई-सिगरेट बेचने और इसका प्रचार किया जा रहा है. ऐसा करने वाली 15 वेबसाइटों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा. नोटिस का जवाब न देने वाले और नियमों का लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ई सिगरेट बेचने को लेकर 15 वेबसाइटों को नोटिस भेजते हुए इस तरह के उत्पाद की बिक्री और विज्ञापन रोकने का निर्देश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छह और वेबसाइटों पर भी नजर है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय सोशल मीडिया पर ई सिगरेट की बिक्री और विज्ञापन पर भी करीबी नजर रखे हुए है और उन्हें भी नोटिस दिया जा सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अगर वे इसका जवाब नहीं देते हैं और कानून का पालन नहीं करते हैं तब स्वास्थ्य मंत्रालय इस बारे में कार्रवाई के लिए इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय को लिखेगा. इसी के मुताबिक इन वेबसाइटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- ओटीटी पर अश्लीलता और हिंसा वाला कंटेंट होगा बंद? सरकार ने उठाया बड़ा कदम
2019 में कानून बनाकर लगाया गया था बैन
साल 2019 में इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध (उत्पादन, निर्माण, निर्यात, आयात, आवाजाही, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) अधिनियम लागू किया गया था. इसके तहत, ई-सिगरेट का उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल प्रतिबंधित है. इसके संबंध में वेबसाइटों को भेजे गए स्वास्थ्य मंत्रालय के नोटिस में कहा गया है, 'हमने पाया है कि ई सिगरेट की अवैध बिक्री और ऑनलाइन विज्ञापन से जुड़ी सूचनाएं आपके प्लेटफार्म पर प्रदर्शित, प्रकाशित, प्रसारित और शेयर की जा रही हैं जो इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत गैरकानूनी है.'
साथ ही, इस नोटिस में कहा गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 79 (3) (बी) और 15 नवंबर 2021 की सरकारी अधिसूचना के तहत आपको निर्देश दिया जाता है कि इन तक पहुंच को समाप्त करके और साक्ष्य को किसी प्रकार से नुकसान पहुंचाए बिना चिह्नित जानकारी को हटाएं.
यह भी पढ़ें- अभी दो महीनों तक सस्ता नहीं होगा टमाटर, कीमतों को लेकर पढ़ें ये काम की खबर
ई-सिगरेट क्या है?
यह एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट होती है जो आम सिगरेट की तरह एक बार पीकर फेंकी नहीं जाती है. यह एक डिवाइस होती है जिसकी मदद से शरीर में निकोटिन पहुंचाया जाता है. यह देखने में सिगरेट जैसी होती है और इसमें कई फ्लेवर भी आते हैं. कई ई-सिगरेट में एलईडी बल्ब लगाए जाते हैं जिससे कि कश लगाने पर तंबाकू जलने जैसा फील आए. ई-सिगरेट और सामान्य सिगरेट में फर्क इतना होता है कि इसमें तंबाकू का इस्तेमाल नहीं होता है. इसमें सीधे निकोटिन लिक्विड का ही इस्तेमाल किया जाता है. इसे फूंकने पर निकोटिन गर्म होकर भाप बनता है ऐसे में लोग धुएं के बजाय निकोटिन का भाप खींचते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.