डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने इस साल लगभग नौ हजार ट्रेन सेवाओं को निरस्त किया. जानकारी के मुताबिक, इसमें से 1,900 से अधिक ट्रेन सेवाएं, पिछले तीन महीने के दौरान कोयले की कमी के कारण रद्द की गईं. सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह आंकड़ा सामने आया है.
चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में रेलवे बताया है कि मरम्मत या निर्माण संबंधी कामों के लिए 6,995 ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया. वहीं, मार्च से मई के बीच कोयले की कमी होने के कारण 1,934 सेवाओं को रद्द किया गया. अधिकारियों ने कहा कि बिजली की कमी के कारण रेलवे को यात्री सेवाओं के ऊपर कोयले के परिवहन को तरजीह देनी पड़ी.
यह भी पढ़ें- Railway की इस सुविधा से ट्रेन में आराम से सो सकेंगे यात्री, नहीं रहेगा स्टेशन छूटने का डर
निर्माण संबंधी कामों की वजह से कैंसल हुईं 3600 यात्री ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अगले कुछ सालों में रेलवे को 58 बेहद आवश्यक और 68 अहम परियोजनाओं को पूरा करना है जिनकी लागत 1,15,000 करोड़ रुपये है, इसलिए रेलवे के नेटवर्क पर मरम्मत और निर्माण कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है. आरटीआई के अनुसार, जनवरी से मई के बीच, रेलवे ने 3,395 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कीं जबकि इस दौरान 3,600 यात्री ट्रेन सेवाओं को मरम्मत या निर्माण कार्य के चलते रद्द किया गया.
यह भी पढ़ें- खरीदी हुई Medicine असली है या नकली? 10 सेकेंड में इस तकनीक से होगा खुलासा
आपको बता दें कि मार्च से मई के बीच देश के कई राज्यों में कोयले की भारी कमी हो गई थी. कोयले की कमी की वजह से बिजली का उत्पादन कम हो रहा था इसलिए रेलवे ने कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन कैंसल कीं और कोयला ढोने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.