India Railways ने आज फिर रद्द कर दीं 300 से ज्यादा ट्रेनें, सफर करने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 03, 2023, 02:31 PM IST

Check Train Cancel List: भारतीय रेलवे ने गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी 300 के करीब ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर हैं. पिछले काफी समय से खराब मौसम ने ट्रेन के चक्कों पर ब्रेक लगा रखा है. गुरुवार को रेलवे ने 334 ट्रेने रद्द की थीं. ऐसे में आज भी कुछ इसी तरह रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में यदि आप आज सफर पर निकल रहे हैं तो उससे पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ ले.

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने आज 3 फरवरी 2023 को 342 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनमें से 33 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 13 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. विजिबिलिटी कम होने के कारण 9 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Indian Railways नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. इतनी ट्रेनों को रद्द कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

'लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतेगी कांग्रेस', सर्वे के बाद कांग्रेस नेता ने किया दावा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

indian railways train live status