Indian Railways Cancel Trains Today: घने कोहरे के चलते 250 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल, कई घंटों हुई लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 25, 2022, 12:26 PM IST

कोहरे के चलते उत्तर भारत की करीब 250 ट्रेनें हुई रद्द. दर्जनों समय और रूट में किया गया बदलाव. यहां चेक करें लिस्ट

डीएनए हिंदी: उत्तर भारत के कई राज्यों में ठिठुरन भरी ठंड के बीच घना कोहरा छाया हुआ है. इसी के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 250 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है और कुछ ट्रेनें काफी देर से चल रही है. अगर आपने भी आज कहीं जाने के ​लिए ट्रेन की टिकट बुक कराई है तो यात्रा पर निकलने से पहले एक बार ट्रेन की जानकारी लें ले. कहीं ऐसा न हो कि आपकी ट्रेन भी निरस्त हो गई हो या फिर उसका रूट डायवर्ट किया हो. ट्रेन का स्टेटस आप यहां दी गई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट 

भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी और एनटीईएस ऐप पर आप कैंसिल ट्रेनों लिस्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही आप https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रिशेड्यूल और समय देख सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार की कई ट्रेनें लेट

उत्तर प्रदेश से बिहार की कई ट्रेनें लेट हो गई है. इनमें अयोध्या कैंट से दिल्ली आने वाली एक्सप्रेस भी लगभग दो घंटे देरी से चलेगी. इसके साथ ही बिहार के बरौनी से मुजफ्फरपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे की देरी से चल रही है.  इसके अलावा वाराणसी से नई दिल्ली आने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस (12559) भी देरी से चल रही है. दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस आज लगभग 3 घंटे देरी से चल रही है. इसी तरह गया से नई दिल्ली आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस करीब ढ़ाई घंटे लेट है. 

छत्तीसगढ़ की ट्रेनें भी हुई लेट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से चांपा होते हुए दिल्ली निजामुद्दीन आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन करीब 4 घंटे की देरी से चलेगी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदह टाउन से लखनऊ होते हुए दिल्ली आने वाली फरक्का एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे की देरी से चलने वाली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.