Indian Railway: भारतीय रेलवे ने बदले तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जान लें आपके काम की शर्तें

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 15, 2024, 04:16 PM IST

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. नए बदलावों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने अब कुछ श्रेणियों में तत्काल टिकट के शुल्क में वृद्धि की है.

Indian Railway News:  भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. नए बदलावों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने अब कुछ श्रेणियों में तत्काल टिकट के शुल्क में वृद्धि की है. अब तत्काल टिकट के बुकिंग का समय AC क्लास के लिए 10 बजे, स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे निर्धारित किया गया है. एक यात्री एक आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट, आधार सत्यापित उपयोगकर्ताओं के लिए 12 तत्काल टिकट करने की सीमा तय की गई है. इसके अलावा रिफंड की कुछ शर्तों में बदलाव किया गया है. 

क्या हैं रिफंड की शर्तें?
तत्काल टिकट में पैसेंजर डिटेल्स भरने के लिए 25 सैकेंड का समय, कैप्चा भरने के लिए 5 सैकेंड और भुगतान के लिए 10 सैकेंड जिसमें OTP भी शामिल है, निर्धारित किया गया है. अव्वल तो तत्काल टिकट बुकिंग में कोई रिफंड नहीं होता, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में रिफंड संभव है. ट्रेन रद्द होने पर पूरा रिफंड होता है, ट्रेन देरी से चलने पर कुछ शर्तों के साथ रिफंड किया जाता है. तत्काल टिकट में सामान्य श्रेणी के लिए 10 प्रतिशत, AC-3 टियर श्रेणी को 15 प्रतिशत, AC-2 टियर को 20 प्रतिशत और AC-1 टियर श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत चार्ज है. 


यह भी पढ़ें - Indian Railway ने 35 रुपये नहीं किए थे रिफंड, बदले में देने पड़े 2.43 करोड़, आप भी जानिए अपने उपभोक्ता अधिकार


 

क्या है तत्काल टिकट?
जैसा की नाम से मालूम होता है कि वह टिकट जो यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जाता है. वे यात्री जिन्हें अचानक यात्रा करनी होती है, उनके लिए ये टिकट लाभदायक होता है. इस टिकट को बुक कराने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है. यह सुविधा यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों  माध्यमों से मिल जाती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.