भारतीय रेल (Indian Railways) को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ते यात्रियों ने सरकार को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं. हर दिन भारतीय रेलवे के जरिए करोड़ों यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के लिए मौजूदा ट्रेनों में सीटों का मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है. खासकर अक्टूबर और नवंबर के त्योहारी सीजन (Festival Season) में यह समस्या और बढ़ जाती है. यात्रियों को जनरल बोगियों (General Coaches) में भी खड़े होकर या कभी-कभी शौचालय में सफर करना पड़ता है. ऐसे हालात को सुधारने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.
370 ट्रेनों में जुड़ेंगे 1000 से ज्यादा नए जनरल कोच
भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि नवंबर के अंत तक 370 नियमित ट्रेनों में 1000 से ज्यादा नए सामान्य डिब्बे जोड़े जाएंगे. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि इन डिब्बों का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और रायबरेली कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है.
10 हजार नए डिब्बों का लक्ष्य
रेलवे ने अगले दो वर्षों में 10,000 नए जनरल डिब्बों का निर्माण करने की योजना बनाई है. जुलाई से अक्टूबर के बीच 583 नए डिब्बों का निर्माण पहले ही हो चुका है और इन्हें 220 ट्रेनों में जोड़ दिया गया है. इस पहल से जनरल बोगियों में यात्रियों की संख्या को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी.
सुरक्षित और आरामदायक सफर का वादा
त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेन यात्रा की मांग कई गुना बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों को जनरल बोगियों में भी भीषण भीड़ का सामना करना पड़ता है. रेलवे के इस कदम से न केवल यात्रियों को सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी, बल्कि लटककर या धक्कामुक्की के साथ सफर करने जैसी स्थिति में भी सुधार होगा.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या मोदी सरकार ने बढ़ाई सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र?
यात्रियों के लिए राहत भरा कदम
इस योजना से उन यात्रियों को खासतौर पर फायदा होगा जो रोजाना या लंबी दूरी के लिए जनरल बोगी में सफर करते हैं. रेलवे का यह प्रयास आम लोगों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मुहैया कराने की दिशा में एक बड़ा कदम मन जा रहा है. भारतीय रेलवे का यह फैसला न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि उनकी यात्रा को ज्यादा सहज और सुरक्षित बनाने में भी सहायक होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.