Indian Railways Loss: अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में रेलवे को लगी 259 करोड़ की चपत, रद्द हुईं 2,100 से ज्यादा ट्रेनें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 22, 2022, 05:40 PM IST

Agnipath Yojana के विरोध के दौरान Indian Railways को एक बड़ा नुकसान हुआ था जिसको लेकर अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बयान दिया है.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार के विरोध में लगातार भारतीय रेलवे (Indian Railways) को निशाने पर लिया जाता है नतीजा यह कि रेलवे भारी नुक़सान झेलता है और पिछले दिनों रेलवे को अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के विरोध के कारण एक बड़ा नुक़सान हुआ था जिसको लेकर अब केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्यसभा में बताया है कि आखिर रेलवे को अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा से कितनी भारी चपत लगी है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को अन्य तरीकों से भी नुकसान पहुंचाया गया. इन आंदोलनों के दौरान अकेले रेलवे को ही 259.44 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. रेल मंत्री ने बताया कि इस योजना के देशभर में विरोध की वजह से 15 जून से 23 जून के बीच 2,000 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जिससे रेलवे के यात्रियों को नुकसान हुआ. 

Delhi Excise Policy में ऐसा क्या है जो फंस गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया?

2100 से ज्यादा ट्रेने हुईं रद्द

अश्विनी वैष्णव ने बताया, "भारतीय रेल को अग्निपथ योजना के विरोध में हुए आंदोलनों में रेल परिसंपत्तियों की क्षति व तोड़फोड़ के कारण 259.44 करोड़ रुपये की हानि हुई." उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हुए प्रदर्शनों के चलते 15 जून से 23 जून के बीच 2,132 ट्रेन रद्द की गईं.

क्या भारतीय सेना में बन सकती है अहीर रेजीमेंट या बिरसा मुंडा रेजीमेंट, जानिए मंत्री ने क्या कहा

रिफंड में भी हुई बढ़ोतरी

अश्विनी वैष्णव ने कैंसिल ट्रेनों के यात्रियों के रिफंड को लेकर कहा, "14 जून 2022 से 30 जून 2022 की अवधि के दौरान, अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेन के रद्द होने के कारण करीब 102.96 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया."

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई इलाकों में भारतीय रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था और ट्रेनों तक को आग लगा दी गई थी जिसके बाद भारतीय सेना ने  प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

indian railways Agnipath ashwini vaishnaw