Indian Railways: रेलवे ने बदला टिकट बुकिंग का नियम, अब 120 दिन पहले नहीं करा सकेंगे एडवांस रिजर्वेशन

Written By राजा राम | Updated: Oct 17, 2024, 05:05 PM IST

Indian Railways. 

आज Indian Railways ने टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. अब यात्री अपना रिजर्वेशन 4 महीने पहले नहीं कर पाएंगे.

Indian Railways Ticket Reservation: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब यात्रियों को चार महीने यानि 120 दिन पहले टिकट बुकिंग करने की सुविधा के बजाय केवल 60 दिन पहले ही बुकिंग करनी होगी. रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है.

1 नवंबर 2024 से लागू होगा नया नियम
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. मौजूदा समय में रेलवे यात्रियों को 120 दिन पहले टिकट बुक करने की सुविधा देता है, लेकिन अब यह समय सीमा घटाकर 60 दिन कर दी गई है. हालांकि, 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग 120 दिनों के आधार पर ही होंगी और उनमें कोई बदलाव नहीं होगा.

किन ट्रेनों पर नहीं होगा असर
नए नियम के तहत कुछ विशेष ट्रेनों, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में पहले से ही सीमित बुकिंग अवधि है जिसके कारण उन पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन पहले टिकट बुक करने की सीमा भी बरकरार रहेगी.

क्या हो सकती हैं समस्याएं?
अब तक यात्री 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते थे, जिससे उन्हें अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए काफी समय मिलता था. विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में यह सुविधा काफी मददगार साबित होती थी. नए नियमों के लागू होने के बाद 60 दिन की समय सीमा के कारण अचानक बुकिंग में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे वेटिंग लिस्ट में बढ़ोतरी की संभावना है. पूर्वांचल और बिहार जैसे रूटों पर, जहां बुकिंग बहुत जल्दी फुल हो जाती है, यह बदलाव यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir में खाई में फिसली CRPF की गाड़ी, 12 घायल जवान किए रेस्क्यू, इलाज जारी

पहले से बुक किए टिकट पर नहीं होगा असर
अगर आपने पहले से ही 120 दिन के आधार पर टिकट बुक कर लिया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंगों पर यह नया नियम लागू नहीं होगा. यानी पहले से बुक किए गए टिकट बरकरार रहेंगे और आप उन टिकट को  कैंसल भी कर सकेंगे. दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर, कई यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक कर लिए होंगे। ऐसे यात्रियों को इस बदलाव से कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि 31 अक्टूबर तक की गई बुकिंग में 120 दिनों का नियम लागू रहेगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.