Indigo की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 30, 2022, 03:29 PM IST

दिल्ली से दुबई जाने वाली एक फ्लाइट को लेकर बम से उड़ाने की धमकी आई थी जिसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: कई बार हमने ट्रेन या फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी वाली खबरे सुनी हैं. इसके चलते प्रशासन को अनेकों मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है. वहीं इस बार भी कुछ ऐसी ही धमकी आई है लेकिन इस धमकी को सुनकर और धमकी देने वाले द्वारा धमकी के बताए कारण को जानकर आप ठहाके लगाने पर मजबूर हो सकते हैं. 

दरअसल, चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शनिवार की सुबह उड़ान भरने ही वाली थी कि एक धमकी भरा कॉल आया. इसमें कॉलर ने कहा कि फ्लाइट में बम रखा है, फ्लाइट को उड़ा देंगे. इस खबर के सामने आते ही एयरलाइन में खलबली मच गई. उड़ान संख्या 6E-65 के लिए ये बम की धमकी भरा कॉल आया था. ऐसे में लगभग 170 यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट की पूरी छानबीन की गई और एक-एक यात्री की तलाशी ली गई लेकिन कहीं कोई बम नहीं मिला.

Cryptocurrency : बिटकॉइन में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट, जानिए आज के लेटेस्ट रेट

इस पूरे तलाशी अभियान के चलते जो विमान सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरने को तैयार था वह 6 घंटे की देरी से उड़ा. वहीं जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पुलिस नियंत्रण कक्ष में किसी ने अंजान नंबर से फोन किया गया था. 

क्या थी इस धमकी की वजह 

एक तरफ तलाशी अभियान चलता रहा तो दूसरी ओर पुलिस ने जब कॉल करने वाले का पता लगाया तो हैरान करने वाली वजह सामने आई है. दरअसल पुलिस को पता चला कि बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स नशे की हालात में है. पूछताछ में पता चला है कि नशेड़ी शख्स अपने परिवार के सदस्यों को देश से बाहर जाने से रोकना चाहता था, इसलिए उसने ऐसा कॉल किया था.

Noida Twin Tower का काउंटडाउन शुरू... 3700 किलो बारूद के धमाके से पलभर में ढेर हो जाएगा ट्विन टावर

जानकारी के मुताबिक वह धमकी देने वाला शख्स चेन्नई का ही रहने वाला है और उसके परिवार के सदस्य आज सुबह की फ्लाइट से दुबई जा रहे थे और वह उन्हें जाने नहीं देना चाहता था. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

indigo flight bomb threat Bomb Blast