डीएनए हिंदी: Jodhpur News- इंडिगो एयरलाइंस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट की मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह लैंडिंग विमान में किसी तरह की तकनीकी खराबी के कारण नहीं कराई गई, बल्कि विमान के यात्रियों में शामिल 61 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण की गई. महिला को करीब 15,000 फुट ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. महिला को जोधपुर में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें- Haldwani में अभी नहीं टूटेंगे रेलवे की जमीन पर बने 4,000 घर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश
सऊदी अरब से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट
इंडिगो की यह फ्लाइट संख्या 6E 44 सऊदी अरब के जेद्दा शहर से दिल्ली आ रही थी. इसी दौरान 61 साल की मित्रा बानो की तबीयत बिगड़ गई. मित्रा जम्मू-कश्मीर के हजारीबाग की रहने वाली थीं. उनके साथ फ्लाइट में उनका बेटा मुजफ्फर भी मौजूद था. महिला को हार्ट अटैक आने पर विमान के क्रू ने एक डॉक्टर यात्री की मदद से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने की कोशिश की, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय लिया. तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी गई, जिसने विमान को जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराने का निर्देश दिया. इसके बाद विमान ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की.
पढ़ें- BJP के लिए बहुत आसान नहीं है 2024 की राह, कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर, नए सर्वे ने कैसे बढ़ाई भगवा पार्टी की टेंशन? समझिए
एयरपोर्ट पर पहले ही बुला ली गई थी एंबुलेंस
जोधपुर एयरपोर्ट पर एटीसी ने विमान के उतरने से पहले मेडिकल इमरजेंसी की सूचना दे दी थी, जिसके चलते गोयल अस्पताल की एंबुलेंस को पहले ही एयरपोर्ट बुला लिया गया था. इसके बाद विमान उतरते ही महिला को तत्काल अस्पताल भेजा गया. वहां उन्हें मृत पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इंडिगो फ्लाइट को बाद में करीब 2 घंटे की देरी से दिल्ली रवाना कर दिया गया. इंडिगो प्रबंधन ने भी बयान जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है. साथ ही मृत महिला के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी जताई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.