दहेज में नहीं मिली मनचाही रकम तो बहू पर छिड़का कैरोसीन ऑयल, बाल भी काटे, FIR दर्ज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 09, 2023, 05:24 PM IST

Indore Women Police Station

Indore News: बहू ने अपनी सास और पति के खिलाफ इंदौर के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस पर जांच शुरू हो गई है.

डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh News- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दहेज के लिए एक बहू पर सास और पति के भयानक अत्याचार का मामला सामने आया है. पीड़ित बहू मोनिका मिश्रा ने अपने पति देवांश मिश्रा और सास पुष्पा मिश्रा पर जान से मारने की कोशिश समेत IPC की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है ससुरालियों ने लाखों रुपये दहेज नहीं लाने पर उसके ऊपर अत्याचार किए. उसने अपने मायके से पैसे मांगने से इनकार किया तो उसके सिर के बाल काट दिए गए और उसे जलाने की कोशिश की गई. इंदौर महिला थाना पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. 

पहले भी की थी शिकायत, सास के भाजपा पार्षद भाई ने करा दिया था समझौता

पीड़ित बहू का आरोप है कि उसकी शादी कुछ ही दिन पहले हुई है. शादी के बाद से ही सास और पति दहेज नहीं लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. उस पर मायके से लाखों रुपये मांगने का दबाव बनाया जा रहा है. उसने इंकार किया तो सास ने उसके सिर के बाल जबरन काट दिए. इसके बाद उसने पुलिस थाने में शिकायत की तो सास का भाजपा पार्षद भाई पहुंच गया और पुलिस पर समझौता कराने का दबाव बनाया. इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और समझौता करा दिया.

समझौते के बाद की गई जलाने की कोशिश

बहू का आरोप है कि समझौते के बाद उसे लगा कि सारा मामला खत्म हो गया है. इस कारण वह पति के साथ दोबारा ससुराल चली गई. वहां कुछ दिन बाद उससे फिर मारपीट की जाने लगी. उसे लाखों रुपये लाने के लिए कहा गया. उसने इनकार किया तो मारपीट के बाद उसके ऊपर कैरोसीन ऑयल डालकर जलाने की कोशिश की गई. वह किसी तरह बचकर भाग निकली. इसके बाद उसने महिला थाने में दोबारा शिकायत दर्ज कराई है. महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद महिला थाने में उसकी FIR दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

madhya pradesh news indore news crime in Madhya Pradesh madhya pradesh crime news Indore crime news women crime