डीएनए हिंदी: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. भारत में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं, अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत साल 2015 से हुई जब पूरी दुनिया ने 21 जून की तारीख को योग दिवस के रूप में स्वीकार किया. अब लगभग 190 से ज्यादा देशों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन दुनिया के कोने-कोने में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें सरकारों के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ आम जनता भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं नंदन नीलेकणि, जिन्होंने IIT बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये किए डोनेट
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार के साथ केरल के कोच्चि में INS विक्रांत पर योगासन किया
सूरत बनाएगा विश्व रिकॉर्ड
गुजरात का सूरत शहर आज योग दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा लोगों के जमावड़े का वर्लड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. इसके लिए, गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस की एक टीम रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धि को सत्यापित करने के लिए सूरत पहुंच गई है. इस योग सत्र में लगभग 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे. यह आयोजन सूरत के वाई जंक्शन में होगा, जहां लगभग 1.25 लाख व्यक्तियों के योग सत्र में सक्रिय रूप से शामिल होने की उम्मीद है, जो स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं.
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना वैक्सीन की वजह से बढ़े हार्ट अटैक के मामले? ICMR जारी करेगा स्टडी रिपोर्ट
इस कार्यक्रम में 42 निजी स्कूलों के लगभग 20,000 छात्र शामिल होंगे. वाई जंक्शन बीआरटीएस मार्ग, जहां कार्यक्रम होगा, योग के प्रति उत्साही लोगों के स्वागत के लिए हरे कालीन बिछाए गए हैं. रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयास को प्रमाणित करने के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस के आठ से 10 प्रतिनिधियों की एक टीम सूरत में मौजूद है. प्रत्येक प्रतिभागी को गिनीज प्रतिनिधियों द्वारा एक बेल्ट प्रदान किया जाएगा, और बेल्ट पर बारकोड को स्कैन करके गिनती की जाएगी, जिससे गड़बड़ी के लिए कोई जगह नहीं बचेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.