International Yoga Day: मैसूर पैलेस में पीएम मोदी ने किया योग, 15 हजार लोग साथ में रहे शामिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2022, 09:45 AM IST

International Yoga Day: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी.  उन्होंने कहा कि योग विश्व में शांति लाता है.  

डीएनए हिंदीः 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक में हैं. पीएम मोदी मैसूर पैलेस गार्डन पहुंचे और वहां पर मौजूद करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया. इस मौके पर उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में इसके महत्व के बारे में बताया और कहा कि निरोग शरीर के लिए यह बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैसूरू जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. 

पीएम मोदी ने कहा कि घर-घर में योग का प्रचार हुआ है. योग 'पार्ट ऑफ लाइफ' नहीं बल्कि अब 'वे ऑफ लाइफ' बन चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें योग को जीना भी है और योग को जाना भी है.  पीएम मोदी ने कहा कि मैसूर जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है.

ये भी पढ़ेंः Yoga Day 2022: मैसूर में योग करेंगे PM नरेंद्र मोदी, 75 ऐतिहासिक जगहों पर होंगे ख़ास कार्यक्रम, देखें पूरा शेड्यूल

'दुनिया में शांति लाता है योग'
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है #YogaForHumanity. मैं इस थीम के जरिए योग के इस संदेश को पूरी मानवता तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का और सभी देशों का हृदय से धन्यवाद करता हूं. 

योग का महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग हमारे लिए शांति लाता है. योग से शांति केवल व्यक्तियों के लिए नहीं है. योग हमारे समाज में शांति लाता है. योग हमारे राष्ट्रों और विश्व में शांति लाता है. योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है. 

ये भी पढ़ेंः International Yoga Day 2022: चाहते हैं योग की शुरुआत करना तो 5 आसन हैं बेस्ट

प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “Guardian Ring of Yoga” का ऐसा ही अभिनव प्रयोग विश्व भर में हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर