डीएनए हिंदी: आईपीएस अभिनव कुमार को अग्रिम आदेश तक उत्तराखंड का नया डीजीपी बनाया गया है. देर शाम शासन ने इसका आदेश जारी किया. वह वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार की जगह लेंगे. अशोक कुमार 30 नवंबर 2023 को सेवानिवृत हो रहे हैं. 53 साल के अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस हैं, जो कि 1 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे.
उत्तराखंड DGP की रेस में दीपम सेठ और पीवीके प्रसाद का नाम आगे चल रहा था, लेकिन आखिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभिनव कुमार पर भरोसा जताया. अभिनव हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रह चुके हैं. कुछ समय तक उन्होंने IG गढ़वाल पद पर भी सेवा दी. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि अभिनव कुमार खुफिया विभाग के चीफ भी बने रहेंगे.
IPS अशोक कुमार की लेंगे जगह
राज्य का नया डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) कौन होगा इसको लेकर लंबे समय से संशय बना हुआ था. 30 नवंबर को वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 2020 में जिस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, उस वक्त IPS अशोक कुमार ने बतौर उत्तराखंड डीजीपी की कमान संभाली थी. डीजीपी बनते ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम कदम उठाए थे. अब कमान आईपीएस अभिनव कुमार के हाथों में होंगी. हालांकि फिलहाल उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- अचानक भारत क्यों लौट आई अंजू, 6 महीने पहले पाकिस्तान के नसरुल्लाह से की थी शादी
अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी. वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव भी रह चुके हैं.
उत्तराखंड को मिलेगा 12वां डीजीपी
बता दें कि उत्तराखंड में राज्य गठन 2000 से अब तक 11 डीजीपी बन चुके हैं. वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार 11वें डीजीपी हैं. उनके बाद राज्य में 12वें डीजीपी को जिम्मेदारी मिलनी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.