'ईरान ने अटैक नहीं बल्कि डिफेंस किया है', इजरायल पर गुस्साए शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद

आदित्य प्रकाश | Updated:Oct 02, 2024, 05:33 PM IST

shia Religious leader Kalbe Jawad

Iran-Israel War: ईरान और इजरयल के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर भारतीय शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद ने ईरान के समर्थन और इजरायल के विरोध में एक बड़ा बयान जारी किया है.

Iran-Israel War: मध्य-पूर्व में एक बड़ी जंग का आगाज हो चुका है. दो ताकतवर देश एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इजरायल और ईरान के बीच जारी ये जंग अब अपने उरूज पर जा पहुंचा है. गाजा को लेकर चल रही इजरायल और हमास की ये लड़ाई कई फेज में आगे बढ़ चुकी है. इजरायल पिछले दिनों ईरान समर्थित शिया मिलिशिया ग्रुप हिज्बुल्लाह के साथ संघर्षरत था. इसी हफ्ते इजरायल की तरफ से लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के कई ठीकानों पर हमले किए गए. साथ ही हिज्बुल्लाह के कमांडर नसरुल्लाह को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद से ईरान और इजरयल के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर भारतीय शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद ने ईरान के समर्थन और इजरायल के विरोध में एक बड़ा बयान जारी किया है. 

कल्बे जवाद ने दिया बड़ा बयान
कल्बे जवाद ने कहा है कि 'ईरान की तरफ से हमला नहीं बल्कि डिफेंस किया गया है.' उन्होंने इजरायल की तरफ से ईरान को दी गई चेतावनी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस संदर्भ में उन्होंने कहा है कि 'अब अगर इजराइल ईरान पर हमला करता है तो हम इसे 'अटैक' मानेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि 'इजराइल ने एक-एक महीने के बच्चों को भी नहीं छोड़ा, हमला करके उनकी भी जान ले ली.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'इजराइल को उसके इस जुर्म की सजा दी जानी चाहिए. पूरा विश्व एक होकर उसे सजा दे.'


ये भी पढ़ें: Israel-Iran War: फिर इजरायल का रक्षा कवच बना आयरन डोम, सैकड़ों मिसाइलों को किया हवा में ही खत्म


 

सिलसिलेवार तरीके से आगे बढ़ती लड़ाई
हिज्बुल्लाह के कमांडर नसरुल्लाह की मौत के बाद इजरायल की तरफ से यमन के हौथी बागियों के ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए गए. हौथी बागियों को भी ईरान का समर्थान प्राप्त है. अपने सहयोगी ग्रुप्स पर हो रहे लगातार हमलों को देखते हुए ईरान ने कल इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागे. उसके बाद इजरायल की तरफ से भी पलटवार की चेतावनी दी गई है. आपको बताते चलें कि ईरान एक शिया बाहुल्य देश है.

'ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

iran Israel War shia kalbe jawad Middle East Conflict