Prophet comment row: अब इस्लामिक स्टेट ने दी भारत पर हमले की धमकी, शेयर कीं ऐसी PHOTOS

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 15, 2022, 01:36 PM IST

islamic State

विवादित टिप्पणी मामले को लेकर ISKP ने अपने मुखपत्र अल अजैम फाउंडेशन के जरिये एक न्यूज बुलेटिन शुरू किया है.

डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में अब इस्लामिक स्टेट भी कूद गया है. इस्लामिक स्टेट ने एक न्यूज बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) की ओर से भारत पर हमले की धमकी दी गई है. कुछ दिनों पहले इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने भी भारत में फिदायीन हमलों की धमकी दी थी.

ISKP ने शुरू किया न्यूज बुलेटिन
विवादित टिप्पणी मामले को लेकर ISKP ने अपने मुखपत्र अल अजैम फाउंडेशन के जरिये एक न्यूज बुलेटिन शुरू किया है. इस न्यूज बुलेटिन में बीजेपी से सस्पेंड की गई नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर बयान को लेकर कई वीडियो शामिल किए गए हैं.साथ ही इन बयानों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के घर बुलडोजर से ढहाए जाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मामलों को लेकर भी कुछ विजुअल बुलेटिन में शामिल किए गए हैं.

दी गई धमकी-हमले जल्द होंगे 
इस ट्वीट में यह भी बताया गया है कि ये अल अजैम फाउंडेशन का पहला न्यूज बुलेटिन है. यह मुख्य रूप से भारत और ईशनिंदा के मुद्दे पर आधारित है.इसमें यह भी कहा गया है कि वीडियो में भाजपा से निष्कासित की गईं नूपुर शर्मा और मुस्लिमों के ढहाए गए घर दिखाए गए हैं. साथ ही ISKP के आत्मघाती हमलावरों के पुराने बयान भी इसमें शामिल हैं.इसमें वे धमकी दे रहे हैं कि जहां भी संभव होगा, वे हमले करेंगे.

इस बुलेटिन के एक वीडियो में नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान में सिखों पर हमले को भी दिखाया गया. इसके साथ ही आत्मघाती हमले का एनिमेशन भी दिखाया गया है जिसमें संदेश है कि हमले जल्द ही किए जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.