डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच पिछले 4 हफ्ते से चल रहे युद्ध में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. दोनों पक्षों के 10,000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. युद्ध विराम की स्थिति फिलहाल बनती नहीं दिख रही है. इजरायली सेना ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक की पुष्टि की है. हालांकि, इस हमले में हानिया के मारे जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इजरायरी डिफेंस फोर्स का दावा है कि अब तक हमास के 1,000 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं और उनके सैकड़ों ठिकाने नेस्तनाबूद किया गया है. इजरायल हमास के आतंकियों पर जमीन, पानी और हवा, तीनों तरफ से हमला कर रहा है. हमास आतंकियों के गाजा के सुरंगों में छुपने के ठिकाने को तहस-नहस करने के लिए ऑपरेशन टनल भी शुरू कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है. दो दिन के भीतर ही 150 से ज्यादा हमास के आतंकी मारे गए हैं. इजरायल की प्राथमिकता अपने बंधक नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की है. अमेरिकी ड्रोन सुरंगों के आसपास इसकी तलाश कर रहे हैं. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष ने पूरे विश्व को दो गुटों में बांट दिया है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश इजरायल के समर्थन में हैं. अमेरिका की ओर से इजरायल को सैन्य मदद भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: भीषण तबाही, मलबों में दबी लाशें, 154 मरे, नेपाल में भूकंप ने मचाया तांडव
चारों तरफ से गाजा पर हो रहा है हमला
इजरायली सेना ने जब से गाजा पर सीधा हमला किया है तब से तीन तरफ से गाजा को घेरा जा रहा है. हवा, जमीन और पानी तीनों के ही रास्ते से ही इजरायली डिफेंस फोर्स का हमला जारी है. इजरायल ने गाजा को दो हिस्सों मे बांट दिया है. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि उसके सैनिक हथियारों और एयरक्राफ्ट्स के जरिए हमास पर हमले कर रहे हैं. मुख्य तौर पर चार जगहें निशाने पर हैं. बता दें कि हमास के हमले के बाद ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि अब हनमास ने अपने लिए नरक के द्वार खोल लिए हैं. यह युद्ध है जिसे हमें हर हाल में जीतना है.
हमास के 4 ठिकानों पर है इजरायल की नजर
इजरायल की सेना ने हमास के चार ठिकानों को अपना टार्गेट बनाया है. ये हैं हमास के कमांड सेंटर, दो लॉन्चिंग पोजिशन, तीन सुरंगे और चौथे एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चिंग सेंटर. इजरायली सेना ने अपने सैन्य अभियानों का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें हमास के ठिकानों को तबाह करते दिखाया गया है. दूसरी ओर हमास ने भी वीडियो शेयर कर दावा किया है कि उसके लड़ाके मजबूती से लोहा ले रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 10,000 लोगों के मारे जाने की खबर है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को धमकी वाला ईमेल भेजने वाला अरेस्ट, फर्जी नाम से रची साजिश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.