Israel Terror Attack: एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव की सभी उड़ान, जानें फंसे हुए यात्रियों के साथ अब क्या होगा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 07, 2023, 10:50 PM IST

Air India Israel Attack

Israel Attack Updates: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सारी विमान सेवाएं बंद कर दी हैं. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के मद्देनजर एयर इंडिया ने यह फैसला लिया है और यात्रियों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है. 

डीएनए हिंदी: इजरायल पर फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों की ओर से शनिवार (7 अक्टूबर) को अचानक शुरू हुए युद्ध ने आपातकालीन स्थिति बना दी है. सुरक्षा और युद्ध के हालात देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव (इजराइल के शहर) के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट किया है कि इस संकट की घड़ी में भारत की संवेदना इजरायल के साथ है. इस बीच एयर इंडिया ने ऐलान किया है कि अगली सूचना तक भारत से तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें बंद की जा रही है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने इजरायल में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. एयर इंडिया ने यात्रियों को हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है.  शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को दिल्ली से तेल अवीव और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान AI140 को रद्द कर दिया गया है.

इजरायल पर हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि यह युद्ध है और हम इसे जीतकर रहेंगे. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी गाजा पट्टी पर बम बरसाए हैं. ऐसे हालात में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयर इंडिया ने उड़ान रद्द करने का फैसला लिया है. इजरायल को अमेरिका, यूक्रेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों ने समर्थन देते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक इजरायल को अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का पूरा हक है. 

यह भी पढ़ें: गाजा पट्टी को इजरायल ने बमों से पाटा, नेतन्याहू बोले, 'यह युद्ध है'  

हमास के रॉकेट अटैक का इजरायल ने दिया जवाब 
हमास ने शनिवार की सुबह इजरायल पर 5,000 से ज्यादा रॉकेट हमले किए थे. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी पर हवा, पानी और आसमान तीनों से बम बरसाए हैं. दोनों तरफ के हमलों के कई खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने ताजा बयान में हमास के लड़ाकों के खिलाफ जवाबी हमले की जानकारी दी है. इसने कहा है, 'हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है.' बताया जा रहा है कि अब तक हमास के 17 ठिकानों पर इजरायल ने हमला किया है.

यह भी पढ़ें: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच आखिर झगड़ा किस बात का है?

इजरायल ने किया युद्ध का ऐलान, दो पाटों में बंटी दुनिया 
इजरायल के युद्ध का ऐलान करने के साथ ही पूरी दुनिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. भारत और अमेरिका ने खुले तौर पर इजरायल का समर्थन किया है. दूसरी ओर ईरान और कतर जैसे देशों ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. सऊदी अरब ने युद्ध को खतरनाक बताते हुए दोनों ओर से संयम बरतने की अपील की है. फ्रांस और जर्मनी ने भी इजरायल का समर्थन किया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में कहा है कि हमास और फिलिस्तीन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Israel hamas terror attack Air India israel attack