इजरायल की ईरान पर एयर स्ट्राइक (Israel Iran War) के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है. ईरान ने बदला लेने की बात कई बार की है. हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान अब फिर से हमले के बारे में सोचे भी नहीं. उन्होंने कहा कि ईरान ने अगर दोबारा हम पर हमला किया, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. हम हर तरह से जवाब देन के लिए तैयार हैं और इस बार यह आर-पार की लड़ाई होगी. ईरान को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी.
इजरायल ने दी ईरान को चेतावनी
इजरायल ने तेहरान के 10 सैन्य ठिकानों पर हमला किया था जिसमें भारी नुकसान का दावा किया जा रहा है. प्रधानमंत्रीं बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को दो टूक अंदाज में कहा है कि किसी भी सूरत में ईरान अब पलटवार करने के बारे में नहीं सोचे. इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में फिर ईरान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने मिसाइल हमले की गलती दोहराई, तो इस बार हम छोड़ेंगे नहीं.
यह भी पढ़ें: परमाणु युद्ध की राह पर रूस? राष्ट्रपति पुतिन ने दिया बड़ा आदेश, जानें पूरी बात
उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि तेहरान और ईरान के दूसरे ठिकानों तक भी हमारी पहुंच है. हमने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. अगर इस बार ईरान ने हमले की गलती की, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. इस बार हम उन क्षमताओं का इस्तेमाल करने वाले हैं जिनका प्रयोग अब तक हमने नहीं किया है. इस बार यह आर-पार की लड़ाई होगी और ईरान को बहुत कड़ी चोट लगेगी.
यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह को तबाह करने के बाद बोला इजरायल, 'लेबनान में हमारा टारगेट पूरा'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.