Israel Hamas War: जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी को इजरायल ने बमों से पाटा, नेतन्याहू बोले, 'यह युद्ध है'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2023, 04:27 PM IST

Israel Hamas War

Hamas Attack On Israel: फिलीस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास की तरफ से इजरायल की तरफ से रॉकेटों की बौछार की गई है. इसके बाद से जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों ने इस हमले की निंदा की है. 

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) संकट अब तक खत्म भी नहीं हो पाया है कि मिडिल ईस्ट में शनिवार को बड़े युद्ध का ऐलान हो गया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. इस हमले की तुलना भारत के26/11 आतंकी हमले से की जा रही है. इजरायल के प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों के नाम जारी संदेश में कहा है कि हम युद्ध में हैं जिसे हम जीतेंगे. सोशल मीडिया पर भी इस संघर्ष की चर्चा हो रही है. शनिवार की सुबह हुए रॉकेट हमले की बौछार के बाद इजरायल ने युद्ध घोषित कर दिया है. इजरायल की सेना ने धरती, वायु और पानी के रास्ते से हमास के आतंकियों के आने का दावा करते हुए कहा है कि हम पर हमला करके फिलिस्तीन ने अपने लिए नर्क के दरवाजे खोल लिए हैं.  

इजरायल पर रॉकेटों की बौछार करने के बाद  हमास ने इसे यरुशलम में स्थित अल अक्सा मस्जिद का बदला बताया है. हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया ने इसे अल अक्सा की बाढ़ करार दिया है. जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की सेना ने कहा है कि युद्ध का ऐलान हो चुका है और हम इसे हर हाल में जीतेंगे. कई यूरोपीय देशों ने इस आतंकी हमले की सख्त शब्दों में निंदा की है. जर्मनी के विदेश मंत्री ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इजरायल के लिए समर्थन दिया है.

यह भी पढ़ें: हमास ने इजराइल पर दागे 5000 रॉकेट, मिला करारा जवाब, अब मचेगी तबाही

नेतन्याहू का ऐलान, यह युद्ध है और हम जीतकर रहेंगे 
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों के बाद एक वीडियो बयान में कहा कि देश युद्ध में है. हम यह युद्ध लड़ रहे हैं और हम जीतेंगे कोई 'ऑपरेशन' नहीं, कोई 'राउंड' नहीं बल्कि युद्ध है.' इजरायल ने इसे ऑपरेशन आयरन सोर्ड्स (Operation Iron Swords) नाम दिया है. जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी को बमों से पाट दिया है और दोनों तरफ से कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि इजरायल के स्थानीय समय सुबह 6.30 बजे 
अचानक दक्षिणी और मध्य इजरायल में रॉकेटों की बारिश बौछार हुई थी. 

इजरायल की महिलाओं के साथ बदसलूकी का वीडियो आया सामने 
हमास की ओर से किए आतंकी हमले और गोलीबारी में शार हनेगेव के मेयर ओफिर लिबस्टीन की मौत हो गई. लिबस्टीन की उस समय हत्या कर दी गई जब वह आतंकवादी हमले के दौरान बाहर गए थे. बीबीसी की खबर के मुताबिक शनिवार शाम तक 22 सैनिकों समेत इजरायली नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिसमें इजरायल की महिला सैनिकों के साथ हमास के आंतकी बदसलूकी करते नजर आए हैं. 

यह भी पढ़ें: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच आखिर झगड़ा किस बात का है?

बड़े यूरोपीय देशों ने दिया इजरायल का साथ 
जर्मन के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक का कहना है कि हमास हिंसा फैलाने का काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं इजरायल के साथ हैं. उसे आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय कानून के तहत अधिकार है. फ्रांस ने कहा है कि वह भी इजरायल के साथ है. फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने कहा कि वह हमलों की 'कड़ी निंदा' करते हैं. सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने में लोग इजरायल के आत्मरक्षा की बात कर रहे हैं.