J-K Assembly Elections 2024: घाटी के लिए क्यों इतना खास है ये चुनाव, हर तबके में वोटिंग को लेकर उत्साह

आदित्य प्रकाश | Updated:Sep 24, 2024, 08:09 AM IST

Kashmiri Voters (File Photo)

घाटी के इलाकों में अरसों बाद इतनी बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए बाहर निकले हैं. घाटी में मतदान को लेकर काफी समय से बड़ी संख्या में अलगाववादी और दूसरे लोगों की तरफ से बहिष्कार होता रहा है, लेकिन इस बार इस तबके की तरफ से भी लोग मतदान में शामिल हुए. 

कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले फेज को लेकर मतदान हो चुके हैं. पहले फेज में 61.38 प्रतिशत मतदान हुए हैं. घाटी में लोग बड़ी संख्या में वोट डालने आए. घाटी के इलाकों में अरसों बाद इतनी बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए बाहर निकले. घाटी में मतदान को लेकर काफी समय से बड़ी संख्या में अलगाववादी और दूसरे लोगों की तरफ से बहिष्कार होता रहा है, लेकिन इस बार इस तबके की तरफ से भी लोग मतदान में शामिल हुए. 

कहां कितनी सीटें?
जम्मू-कश्मीर की विधानसभा की सीटों की बात करें तो यहां कुल 90 सीटें हैं. इनमें से 47 सीटें कश्मीर यानी घाटी में हैं. वहीं 43 सीटें जम्मू के इलाके में हैं. कश्मीर अब केंद्रशासित प्रदेश है, केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद इसका परिसीमन हुआ था. उसके बाद वहां पर सीटों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. 2014 के विधानसभा चुनाव के समय वहां 87 सीटें हुआ करती थीं, जिसमें 37 सीटें जम्मू के क्षेत्र से थीं, और 46 सीटें कश्मीर यानी घाटी के इलाके से थीं.

8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे होंगे जारी
2014 से पहले की बात करें लद्दाख के इलाके में भी विधानसभा की 4 सीटें थीं. राज्य में जब 370 को हटाया गया और प्रदेश का बंटवारा किया गया तो लद्दाख अलग केंद्रशासित प्रदेश बना. 2014 के बाद जम्मू कश्मीर में परिसीमन हुए थे. परिसिमन के बाद से जम्मू के इलाके में 6 और कश्मीर के इलाके में एक सीट की बढ़ोतरी हुई. इस तरह प्रदेश में विधानसभा की 90 सीटें हो गईं. आपको बताते चलें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा को लेकर तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है. आठ अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Assembly Elections 2024 J-K Assembly Elections 2024 Jammu kashmir bjp PDP NC