Jacqueline Fernandez ने खोले सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस के राज, कोर्ट के बंद कमरे में सुनाया पूरा किस्सा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 26, 2022, 11:59 PM IST

सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में पहले भी जैकलीन फर्नांडिस से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर चुका है लेकिन अब इस केस में एक नया मोड़ आ सकता है.

डीएनए हिंदी: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दी थी जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिली थी. हालांकि उनसे अभी भी पूछताछ होती रहती है. इस बीच अब उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस (Sukesh Chandrasekhar Fraud Case) में ही एक बड़ा  खुलासा किया है जिससे केस में पुलिस और जांच एजेंसियों की मुश्किलें आसान हो सकती हैं. जैकलीन ने बंद कोर्टरूम में अपना स्टेटमेंट भी दर्ज करा दिया है. 

दरअसल, आज जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को धारा 164 के तहत अदालत में बयान दर्ज कराया है. अहम बात यह है कि उन्होंने पहले कहा था कि वह कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहती है. इसके बाद जैकलीन फ़र्नान्डिस ने शनिवार को पटियाला हाउस अदालत में 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है और इस बयान में नए खुलासे होने की बातें कही जा रही हैं. 

Ransomware Attack से अब तक नहीं उभर पाया एम्स, ऑनलाइन सेवाएं ठप, ऐसे चल रहा काम

इस केस को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि EOW में दर्ज मामले की जांच के दौरान चल रही पूछताछ में जैकलीन ने पुलिस के सामने कुछ खुलासे करने की बात कही थी, जिस पर पुलिस ने कहा था कि जो भी खुलासा करना है, वो 164 के बयान के तहत किया जाए. जैकलीन इसके लिए तैयार हो गईं और आज अदालत में उसके स्टेटमेंट रेकॉर्ड कराए जा चुके हैं. 

दिल्ली पुलिस की रडार में हैं आरोपी आफताब के पिता, श्रद्धा की हत्या के बाद मुलाकात का शक

गौरतलब है कि उन्होंने कोर्ट के सामने बंद कमरे में क्या कहा है लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में जैकलीन के बयान से जांच एजेंसियों को बड़ा फायदा हो सकता है. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रेशेखर के रिश्ते को लेकर बहुत से ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिनके जवाब का हर किसी को इंतजार है, संभवतः इस स्टेटमेंट में जैकलीन ने वे सभी खुलासे भी किए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sukesh Chandrasekhar Case Jacqueline Fernandez