डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिग्गज नेता जगदानंद सिंह एक बार फिर अध्यक्ष बनाए गए हैं. यह लगातार दूसरी बार है जब उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित किया गया हो. मंगलवार को हुए चुनाव में वह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. ऐसा तब हो रहा है जब राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप सिंह जगदानंद सिंह के धुर विरोधी हैं और अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर पहले जता चुके हैं.
चुनाव के निर्वाचन अधिकारी तनवीर हसन ने कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सिंह ने ही इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, ऐसे में वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. तनवीर हसन ने यह भी कहा किमंगलवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. चूंकि जगदानंद सिंह ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, इसलिए उन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
Tej Pratap yadav: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के घर चोरी, नौकर ही ले उड़ा माल
'तेज प्रताप यादव से अनबन है जगजाहिर'
जगदानंद सिंह नवंबर 2019 में राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. वह अपनी सख्त दिनचर्या और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय में कई बदलाव किए, जिससे लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप समेत कई नेता नाराज हो गए थे. जगदानंद सिंह से पहले रामचंद्र पूर्वे करीब एक दशक तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे.
अब बिहार में 'जीजा जी' को लेकर गरमाई सियासत, सरकारी बैठक में दिखे तेज प्रताप के बहनोई शैलेश कुमार
नहीं लड़ना चाहते थे चुनाव
हाल में ही आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जब जगदानंद से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैंने इस बारे में लालू प्रसाद यादव को महीनों पहले बता दिया था.मेरा मन नहीं थका है लेकिन शरीर तो थक चुका है. लेकिन शीर्ष नेतृत्व जो निर्देश होगा, उसका पालन करना होगा. इससे मैं भीअछूता नहीं हूं.
बिहार की राजनीति में क्राइम का है राज, आंकड़े बताते हैं कि हमेशा से हावी रहे हैं दागी नेता
क्यों जगदानंद से खफा रहे हैं तेज प्रताप यादव?
तेज प्रताप यादव के कई फैसलों पर जगदानंद अपनी कैंची चला चुके हैं. लालू यादव के बेहद भरोसेमंद होने की वजह से जगदानंद वही करते हैं जो उनका मन होता है. वह तेज प्रताप के कई समर्थक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. कई बार तेज प्रताप को लालू यादव के साथ प्रचार पर जाने की भी अनुमति नहीं दी है. ऐसे में वह आरोप लगाते रहे हैं जगदानंद ही पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.