डीएनए हिंदी: संसद में TMC सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी उस मिमिक्री का वीडियो बनाते हुए नजर आए थे. अब जाट समाज के नेता सुखचैन सिंह ने कहा कि उनके समाज का अपमान किया गया है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वह इसका बदला लेंगे. उन्होंने इस मामले पर कहा कि राहुल गांधी को इस पर सबके सामने आकर माफ़ी मांगनी चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में जाट समाज के कुछ लोगों ने इस मामले पर पंचायत की. इसके बाद जाट समाज के नेता सुखचैन सिंह ने कहा कि हमारे नेता का अपमान किया गया है. जिसका बदला लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि इसके लिए उनको सभी के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो चुनाव के समय में कांग्रेस को लोग धूल चटा देंगे.
राहुल गांधी पर भड़के जाट समाज के नेता
मिमिक्री कर रहे टीएमसी सांसद का वीडियो बना रहे राहुल गांधी पर सुखचैन सिंह ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश पर 75 साल से लगातार राज करने वाली एक पार्टी के नेता उपराष्ट्रपति के अपमान का वीडियो बना रहे थे. यह किसानों के साथ हुआ एक मजाक है. किसानों का एक बेटा यदि संसद में बैठा है और राज्यसभा का सभापति है तो उसकी मिमिक्री की जाए. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की मीटिंग के बाद नीतीश कुमार के तेवर तल्ख! बुलाई JDU की अहम बैठक
सात वीडियो तक दुश्मनी नहीं भूलते जाट
उन्होंने कहा कि जाट समाज के लोग साथ वीडियो तक अपनी दुश्मनी नहीं भूलते हैं. इस मामले में अगर माफी नहीं मांगी गई तो हम इस अपमान का बदला लेकर रहेंगे. जाट नेताओं ने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो हम आंदोलन करेंगे और एक बड़ी पंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. एक कन्या जाट नेता सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए. हम किसी पार्टी के पक्ष या विपक्ष में नहीं है लेकिन हमारी मांग है कि किसान परिवार के बेटे का अपमान ना किया जाए.
जानें पूरा मामला
संसद से सांसदों के निलंबन को लेकर 19 दिसंबर को विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जयदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे. उन्होंने करीब 5 मिनट तक मिमिक्री की और वहां पर मौजूद अन्य विपक्षी सांसद ठहाका लगाते रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बना रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.