Karnataka Elections: CM और केंद्रीय मंत्री से भी नहीं माने जगदीश शेट्टार, बीजेपी से इस्तीफा, चुनाव लड़ने का ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 19, 2023, 04:44 PM IST

Jagdish Shettar

Jagdish Shettar Karnataka: बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद जगदीश शेट्टार अब पार्टी छोड़ने को तैयार हैं. आज वह विधायकी से भी इस्तीफा देंगे.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें मनाने के लिए सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रह्लाद जोशी पहुंचे थे. इन तीनों की तमाम कोशिशों के बावजूद जगदीश शेट्टार अपनी सीट से टिकट के लिए अड़े रहे. अब जगदीश शेट्टार ने कहा है कि वह रविवार को विधानसभा स्पीकर से मिलकर वहां से भी इस्तीफा दे देंगे. जगदीश शेट्टार का कहना है कि वह हर हाल में अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे जगदीश शेट्टार ने यह भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे. बीजेपी में अपने योगदान और राज्य में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं. मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मैं सिरसी जाऊंगा और विधानसभा से अपना इस्तीफा (विस अध्यक्ष को) सौंप दूंगा. आखिरकार मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा जिसे मैंने राज्य में बनाया था.' 

यह भी पढ़ें- आबकारी नीति केस: आज CBI के सामने पेश होंगे अरविंद केजरीवाल, विपक्ष ने जताई एकजुटता

'परिवार को टिकट के ऑफर पर भी नहीं माने जगदीश शेट्टार'
जगदीश शेट्टार ने बताया, 'बसवराज बोम्मई, धर्मेंद्र प्रधान और प्रह्लाद जोशी मुझसे मिलने आए. वे चाहते थे कि मैं चुनाव न लडू़ं और वे परिवार से किसी और को टिकट दे देंगे. मेरे परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता है. मैं यहां से छह बार का विधायक हूं. मुझे कोई अन्य पद नहीं चाहिए. मैं इसी सीट से विधायकी का चुनाव लड़ना चाहता हूं. मैं हर हाल में लड़ूंगा. मैंने बता दिया है कि अब समय निकल गया है.'

यह भी पढ़ें- 'जो अतीक से डरते थे अब हमसे डरेंगे', हैरान कर देगा हमलावरों का मंसूबा

लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई. इससे पहले शनिवार रात को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी तथा धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टार से उनके आवास पर मुलाकात की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार (67) से युवाओं के लिए रास्ता बनाने के वास्ते 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.