जेल में बंद सांसद Amritpal Singh ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, मांगी यह अनुमति 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jul 15, 2024, 09:41 PM IST

अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh Writes A Letter To Speaker: डिब्रूगढ़ की जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिख मानसून सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. 

खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है. पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी है. उन्होंने 5 जुलाई को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी. उन्हें सख्त शर्तों के साथ पैरोल मिली है. सिंह को पंजाब के डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.  

कांग्रेस उम्मीदवार को लगभग 2 लाख वोटों से हराया 
अमृतपाल सिंह ने डिब्रूगढ़ जेल में बंद रहते हुए ही चुनाव लड़ा और कांग्रेस उम्मीदवार  कुलदीप सिंह जीरा को 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से हराया है. वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते हैं. जेल में बंद होने की वजह से वह शपथ नहीं ले पाए थे. नियमों के मुताबिक नए सांसदों को 60 दिन के अंदर ही शपथ लेना होता है. उन्हें विशेष परिस्थितियों के तहत पैरोल मिली थी और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने दिल्ली आकर शपथ ली. 


यह भी पढ़ें: आसान नहीं है किसी कैंडिडेट का BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना, जानिये क्या हैं नियम और शर्तें


NSA के तहत पुलिस ने किया अरेस्ट 
पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े लोगों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया था. इस दौरान भीड़ ने हाथों में तलवार और दूसरे हथियार ले रखे थे और खालिस्तान समर्थक नारे लगाने का भी आरोप है. इस घटना के लगभग 2 महीने बाद अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत अरेस्ट किया गया है.

इसके अलावा भी उन पर कई और केस चल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सांसद अमृतपाल सिंह के भाई को जालंधर पुलिस ने 5 ग्राम ड्रग्स (आइस) के साथ अरेस्ट किया है.


यह भी पढ़ें: छगन भुजबल और शरद पवार की मुलाकात, महाराष्ट्र में फिर होने वाला है खेला?  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.