जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का हैरान करने वाला माला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था. जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद एक्स-रे स्कैन के बाद यह पुष्टि हुई कि उसने शरीर के अंदर सोने के कैप्सूल छिपाए हैं. अबू धाबी से आए आरोपी की पहचान महेंद्र खान नाम से हुई है.
प्राइवेट पार्ट में छिपाकर की सोने की तस्करी
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव में रहने वाला महेंद्र खान अबू धाबी जयपुर की एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट से पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों को खबर मिली थी कि महेंद्र खान प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में भी बड़ा पेपर लीक, जानें RPSC RO-EO भर्ती घोटाले में कब क्या हुआ
दरअसल बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को गोल्ड स्मगलिंग की जानकारी मिली थी. पैसेंजर की जांच में उन्हें महेंद्र खान के व्यहार पर शक हुआ. कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और एक्स-रे स्कैन में उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल होने की पुष्टी हुई. आरोपी के प्राइवेट पार्ट से 90 लाख रुपये से ज्यादा का सोना बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.