जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुआ बड़ा बवाल, 370 की वापसी को लेकर विधायकों के बीच हाथापाई

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 07, 2024, 10:47 AM IST

Jammu kashmir

जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया. पक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई है. ये विवाद आर्टिकल 370 पर हुआ है.

जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. ये हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर हुआ. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो रही है. एक-दूसरे के बीच मारपीट भी शुरू हो गई है. हंगामा इतना बढ़ गया कि कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 

बैनर दिखाने पर बिगड़ी बात 
इस हंगामें दोनों ही तरफ के विधायकों ने पोस्टर फाड़ दिए. जानकारी मिल रही है कि  विधायक इंजीनियर राशिद के भाई भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. खुर्शीद अहमद शेख के बैनर दिखाए जाने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील  शर्मा ने विरोध किया.

 

370 की बहाली का प्रस्ताव

विवाद इतना बढ़ गया कि हालात कंट्रोल करने के लिए  मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं. बता दें कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आर्टिकल 370 और 35ए को फिर से बहाल करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से