जम्मू-कश्मीर: अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, जानिए आखिरी समय में क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 16, 2024, 10:30 AM IST

jammu kashmir new govt

जम्मू-कश्मीर में डल झील के किनारे पर उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इसी बीच कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश की सरकार में शामिल होने मना कर दिया. आइए जानते है पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर में आज उमर अब्दुल्ला सीएम पद की सपथ लेने जा रहे हैं. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला 11 बजकर 30 मिनट पर प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इसी बीच ठीक उनके शपथ ग्रहण सामारोह से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अब वह जम्मू-कश्मीर सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी, बल्कि बाहर से सरकार का सपोर्ट करेंगी. 

साथ में लड़ा था चुनाव तो अब क्या हुआ.
गौरतलब है कि बता दें कि उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन ने चुनाव में जीत भी हासिल की थी. अब कांग्रेस ने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा है कि  कांग्रेस की लोकल इकाई चाहती थी कि सरकार में कांग्रेस पार्टी शामिल हो, लेकिन कांग्रेस हाई कमान राज्य में पार्टी की परफॉर्मेंस से नाराज था.

संगठन करना है मजबूत
इस वजह से फैसला लिया गया है कि बजाय कि कुछ लोगों को मंत्रीपद दिया जाए, लोकल इकाई पर यह दबाव बना रहे कि उन्हें संगठन को मजबूत करना है. कांग्रेस हाई कमान ने खराब परफॉर्मेंस के बावजूद नेताओं को मंत्री पद के लिए रिवॉर्ड नहीं चाहती थी. वहीं अमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की ताकत नजर आने वाली है. 


ये भी पढ़ें-Yogi Adityanath की राह चले Pushkar Dhami, Uttarakhand में आई ये एडवाइजरी


ये नेता होंगे शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी (सपा) सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि और सीपीआई के डी राजा सहित अन्य लोग शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि समारोह के दौरान आठ विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.