जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से तीन जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ चल रही है. जहां साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में 2 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया है. वहीं खानयार इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को एक घर में घेर रखा है. दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. जिस मकान में आतंकवादी छिपे हैं, वहां जोरदार धमाका हुआ है. जिसकी वजह से इलाके में भीषण धुएं का गुबार नजर आ रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2 जवान और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह से ही घेराबंदी कर दी थी. सुरक्षबलों को देखकर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
आसमान में उठ रहा धुएं का गुबार
अधिकारियों ने कहा कि अभी मुठभेड़ चल रही है. इलाके में आसमान में धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनी जा सकती है. घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
एनकाउंटर में 2 आतंकवादी ढेर
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों ने एक अन्य मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में एक स्थानीय और दूसरा विदेशी नागरिक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.