Jammu Kashmir: आतंकी हमलों के कारण चुनाव टालने की बात पर बरसे उमर अब्दुल्ला, कहा- ये उनके सामने झुकने जैसा होगा..

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 13, 2024, 12:02 PM IST

Omar Abdullah (File Photo)

वीपी मलिक (VP Malik) के बयान पर टिप्पणी करते हुए उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि 'ऐसा करना चरमपंथियों के सामने झुकने के जैसा होगा.'

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में तीन दिनों के भीतर चार आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. इन चार घटनाओं में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. साथ ही एक जवान की भी शहादत हो चुकी है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी ढेर हो चुके हैं. इसको लेकर सियासत भी काफी तेज हो गई है. इन हमलों को लेकर सेना के पूर्व अध्यक्ष वीपी मलिक (VP Malik) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव एक साल के लिए स्थगित कर देना चाहिए. उनके इस बयान को लेकर सियासी बयानबाजी तीव्र हो गई है. वीपी मलिक (VP Malik) के बयान पर टिप्पणी करते हुए उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि 'ऐसा करना चरमपंथियों के सामने झुकने के समान होगा.'


यह भी पढ़ें- Kuwait Fire: कुवैत में भारतीयों के लिए काल बना किचन, 49 की जिंदा जलने से मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी 


इस साल सितंबर तक होंगे राज्य में विधानसभा के चुनाव
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की समाप्ति के बाद इस साल सितंबर में पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इस साल हुए लोकसभा चुनावों में भी राज्य में जमकर वोट डाले गए. राज्य में विधानसभा को लेकर चुनाव आयोग ने शीघ्र ही विधानसभा के चुनाव कराने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में आयोग ने हाल ही में कहा है सूबे में इससे संबंधित प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी. आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश था कि राज्य में जल्द ही विधानसभा के चुनाव कराएं जाएं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस साल सितंबर तक चुनाव संपन्न कराने की बात कही थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

jammu and kashmir CM Omar Abdullah Army Chief vp malik assembly election