Jammu-Kashmir: नए साल से पहले बड़ी आतंकी साजिश फेल, एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर, 7 AK-47 और हथियार बरामद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 28, 2022, 01:19 PM IST

जम्मू में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है.

सभी आतंकी ट्रक से कश्मीर की ओर जा रहे थे. खुफिया अलर्ट के बाद सभी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.

डीएनए हिंदीः जम्मू कश्मीर में नए साल से पहले बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने फेल कर दिया है. जम्मू के सिधरा इलाके (Sidhra Terrorist Encounter) में बुधवार सुबह हुए एनकाउंटर में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इनके पास से 7 एके-47 राइफल 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है. यह आतंकी एक ट्रक से जा रहे थे. जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में आतंकी सवार होकर आए थे उसमें मुठभेड़ के दौरान आग लग गई. 
 
एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि, जम्मू में सिधरा इलाके में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं. ट्रक मालिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. खुफिया जानकारी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया. इसी बीच ट्रक में सवार आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकी ढेर हो गए. 

IED और RDX बरामद 
बता दें कि इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) जब्त किया और एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया. बसंतगढ़ इलाके में IED जैसा करीब 15 किलोग्राम वजनी पदार्थ जब्त किया गया जो एक बेलनाकार वस्तु में रखा था. उन्होंने बताया कि पुलिस को 300-400 ग्राम आरडीएक्स, 7.62 एमएम के सात कारतूस और पांच डिटोनेटर भी मिले हैं.  
 
गृहमंत्री ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग 
आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का खुलासा किया गया है. इंटेलिजेंस एजेंसी ने अलर्ट जारी करते हुए बताया लोकल नेता, पूर्व सैनिक, गैर कश्मीरी, सरकारी गाड़ियां आतंकियों के निशाने पर हैं. इसके लिए लश्कर के ही दो आतंकियों को जिम्मेदारी दी गई है, जोकि पाकिस्तानी भी हो सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

jammu and kashmir IED Lashkar-e-Taiba Encounter