'ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है', जम्मू में PM मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना

आदित्य प्रकाश | Updated:Sep 28, 2024, 03:13 PM IST

PM Narendra Modi (File Photo)

पीएम मोदी की ओर से कांग्रेस के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने और राजनीति करने के आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है.' 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर अब तीसरे फेज के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से खूब सारी रैलियां और बैठकें हो रही हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक बड़ी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदजी ने शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनको याद किया. आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक जैसा बड़ा कदम उठाया गया था और दुनिया को सूचित कर दिया गया था कि ये नया भारत है. ये घर में घुसकर मारता है.'  

साधा कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने साथ ही उनकी ओर से कांग्रेस के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने और राजनीति करने के आरोप लगाया गया. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है.' 

पीएम मोदी ने किया तीन परिवारों का जिक्र
पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस-एनसी और पीडीपी पर हमला साधते हुए कहा कि 'प्रदेश की जनता इन तीन परिवारों की सियासत से परेशान है.' आगे उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर की जनता आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा को नहीं चाहती है. वे अपने आने वाली पीढ़ी के लिए उज्ज्वल भविष्य और शांति की उम्मीद करते हैं. यही वजह है कि बीजेपी सरकार को जनता का साथ मिल रहा है.'


यह भी पढ़ें: Delhi Suicide Case: 4 बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी, दिल्ली में आत्महत्या का दर्दनाक केस 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Assembly Elections 2024 jammu kashmir pm modi surgical strike congress