डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में एक बार फिर टारगेट किलिंग का दौर लौट आया है. कश्मीरी पंडितों की लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी दहशतगर्दों ने IED अटैक कर दिया. सोमवार को हुए इस विस्फोट में 4 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. राजौरी में एक बार भी आतंकवादियों की दस्तक ने लोगों को डर में डाल दिया है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक यह घटना इलाके में तीन घरों पर आतंकवादी हमले के बाद दहशतगर्दों ने यह प्लानिंग रची थी. ठीक एक दिन पहले गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत हो गई थी, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. IED ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति गंभीर बनी हुई है.
J-K: नए साल पर आतंकी हमले से दहला राजौरी, 4 की मौत, 6 घायल, 2 दहशतगर्द ढेर
कब थमेगी घाटी में टारगेट किलिंग?
कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग का दौर लौट आया है. लगातार हो रही कश्मीरी हिंदुओं की हत्याओं पर शोर भड़क गया है. कश्मीर घाटी में आतंकी हिंदू आबादी को टारगेट कर रहे हैं. हाल ही में सरकार ने संसद में कहा था कि बीते 3 साल में 9 कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्याएं हुई हैं. वास्तविक आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं. ऐसे में घाटी में रहने से भी कश्मीरी पंडितों को डर लग रहा है. जिन कश्मीरी पंडितों को प्रधानमंत्री विशेष रोजगार योजना के तहत नौकरी दी गई थी, वे अपने लोकेशन पर लौटने से डर रहे हैं. करीब 6,000 पंडित डरे हुए हैं कि अगर घाटी लौटे तो हत्या हो जाएगी.
Dexa Test: डेक्सा क्या है, क्यों BCCI ने टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए किया जरूरी, समझिए वजह
वर्षों बाद राजौरी में लौटे दहशतगर्द
नए साल पर जम्मू-कश्मीर दहल गया था. आतंकियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी में रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने हिंदू समुदाय के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की थी. इस आतंकवादी हमले में 4 लोग मारे गए थे, वहीं 6 लोग घायल हो गए थे. 2 आतंकी मुठभेड़ में ढेर हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.