Jammu-Kashmir Election Result: फारूक अब्दुल्ला का ऐलान, 'उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री'

स्मिता मुग्धा | Updated:Oct 08, 2024, 03:01 PM IST

उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के CM

Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन को एकतरफा जीत मिली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पूरे कार्यकाल के लिए उमर अब्दुल्ला प्रदेश के सीएम होंगे. 

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म किए जाने के 10 साल बाद हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को एकतरफा जीत मिली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. चुनाव नतीजों के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में पावर शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. उमर अब्दुल्ला ही मुख्यमंत्री होंगे और वह पूरे कार्यकाल के लिए सीएम होंगे.

विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने की शानदार वापसी 
लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्होंने शानदार जीत की है. उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों से चुनाव लड़ा और दोनों ही जगहों से वही जीते हैं. बडगाम से नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर 18 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. गांदरबल से भी वह 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने दोनों सीटों पर मिली बड़ी जीत के बाद जनता का शुक्रिया अदा किया. 


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, डोडा विधानसभा सीट से जीते मेहराज मलिक 


अब्दुल्ला ने बड़ी जीत के बाद जनता का किया शुक्रिया 
विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर शुक्रिया अदा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने बता दिया है कि वह आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के फैसले से खुश नहीं है. मैं सिर झुकाकर विनम्रता के साथ जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. हमारे लोगों ने उम्मीद से बढ़कर नवाजा है.

उमर के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर जनता ने भरोसा दिखाया है. जनता ने बीजेपी को बता दिया है कि वह आर्टिकल 370 पर लिए उनके एकतरफा फैसले से नाखुश है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझानों पर बयानबाजी शुरू, सोशल मीडिया पर तेजी से आ रहे रिएक्शन  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

jammu kashmir election 2024 Assembly election 2024 National Conference Omar Abdullah