Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना हारे, जानें किसने दी मात

स्मिता मुग्धा | Updated:Oct 08, 2024, 05:39 PM IST

हार के बाद रवींद्र रैना ने दिया इस्तीफा

Ravindra Rains Resigns: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना खुद चुनाव हार गए हैं. हार के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है. 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir) में इंडिया गठबंधन (INDIA) को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी प्रदेश में बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी दूर है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravindra Raina) को ही नौशारी सीट पर करारी शिकस्त मिली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के सुरिंदर कुमार ने इस सीट से जीत दर्ज की है. हार के बाद रैना ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का फैसला हमें मंजूर है. इस बात की खुशी है कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी के लिए अपना उत्साह और विश्वास दिखाया है.

नौशेरा क्षेत्र से चुने गए थे विधायक 
रविंद्र रैना जम्मू क्षेत्र में बीजेपी के युवा और तेज-तर्रार नेताओं में शुमार किए जाते हैं. साल 2014 में वह पहली बार 37 साल की उम्र में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वह कम उम्र में ही बीजेपी से जुड़ गए थे और सिर्फ 34 साल की उम्र में भाजपा के युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष चुने गए थे. हार के बाद उन्होंने कहा कि नौशेरा क्षेत्र की जनता का फैसला हमें मंजूर है. हार से हमें झटका लगा है, लेकिन संगठन को मजबूत बनाने के लिए आगे काम करेंगे.


यह भी पढ़ें: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझानों पर बयानबाजी शुरू, सोशल मीडिया पर तेजी से आ रहे रिएक्शन  


चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक रविंद्र रैना को करीब 7,000 से ज्यादा वोटों से हार मिली है. बीजेपी को जम्मू क्षेत्र में 29 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. बहुमत का आंकड़ा छूने के बाद राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि प्रदेश के अगले सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे. 


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, डोडा विधानसभा सीट से जीते मेहराज मलिक


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Assembly Election Results jammu kashmir election 2024 ravindra raina ;bjp