Jammu-Kashmir News: आतंकी उस्मान को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, लश्कर के टॉप कमांडरों में था शामिल 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 03, 2024, 07:00 AM IST

सेना के ऑपरेशन ंमें मारा गया लश्कर कमांडर

Lashkar Terrorist Usman Killed: जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन में लश्कर के टॉप कमांडरों में शुमार उस्मान मारा गया है. वह सजाद गुल के करीबी लोगों में से था. 

श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया है. शुक्रवार को सेना के चलाए ऑपरेशन में आतंकी उस्मान मारा गया है. इसे लश्कर कमांडर सजाद गुल का दाहिना हाथ कहा जाता था. आतंकी संगठन के लिए उस्मान ने कई खतरनाक मिशन अंजा दिए थे. संगठन में उसके लिए 'छोटा वालिद' नाम से एक कोड नेम चलता था. कश्मीर में एक्टिव लश्कर-ए-तैयबा के सबसे सीनियर और खतरनाक कमांडर में से एक था.

2 दशक से फैला रहा था आतंक 
भारतीय सेना (Indian Army) ने हालिया ऑपरेशन में कश्मीर में लश्कर के टॉप कमांडर उस्मान को ढेर कर दिया है. छोटा वालिद के नाम से संगठन में पहचान बनाने वाला उस्मान 20 साल से लश्कर से जुड़ा था. लश्कर की ओर से जारी वीडियो में भी स्वीकार किया गया है कि उस्मान पिछले 2 दशक से संगठन के साथ जुड़ा हुआ था. कश्मीर में वह आतंकी संगठन का टॉप कमांडर था. उसने कई बार पाकिस्तान की यात्रा भी की थी. सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी कामयाबी है और उस्मान के मारे जाने से आतंकी संगठन को बड़ा झटका जरूर लगा है. 


यह भी पढ़ें: पप्पू यादव को धमकाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, दुबई की SIM से दिल्ली में बैठकर बनाया प्लान


कई आतंकी हमलों में शामिल था उस्मान 
आईजीपी वीके बिरदी ने उस्मान के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसकी पहचान उस्मान उर्फ छोटा वालिद के तौर पर हुई है. पिछले दिनों हुई इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में भी वह एक संदिग्ध था. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उस्मान ने अपनी गतिविधियां बढ़ाई थीं, जिसकी वजह से वह सुरक्षा बलों के निशाने पर था. इस एनकाउंटर में सेना के 4 जवान भी घायल हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: पंजाब, MP में जल रही पराली, दिल्ली में सांस लेना दूभर, वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्थिति में


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.