Ganderbal Firing: गांदरबल आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े संगठन TRF ने ली, जानें क्या है दोनों का कनेक्शन

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 21, 2024, 01:04 PM IST

TRF ने ली गांदरबल हमले की जिम्मेदारी 

Ganderbal Firing TRF Claims Responsibility: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ ने ली है. इस हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हुई है.

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल (Ganderbal Attack) में हुए आतंकी हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ (TRF) ने ली है. सोनमर्ग इलाके के गुंड इलाके में जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट में आतंकियों ने मजदूरों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. मृतकों में स्थानीय और प्रवासी दोनों ही मजदूर शामिल हैं.

क्या है TRF? 
गांदरबल (Jammu-Kashmir) में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दि रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें अपेक्षाकृत कम उम्र के आतंकियों को ट्रेंड किया जाता है. लश्कर की ही तरह टीआरएफ का संगठन और नेटवर्क पाकिस्तान की सरजमीं से ही चलता है. टीआरएफ भी फंडिंग के लिए लश्कर के फंडिंग चैनलों पर ही निर्भर है. साल 2019 में यह संगठन अस्तित्स में आया था. गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह लश्कर का ही मुखौटा संगठन है.


यह भी पढ़ें: होशियारपुर में खौफनाक वारदात, नवजात बच्चे को देखने जा रहे पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या


भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण काम कराने वाली एक प्राइवेट कंपनी के कैंप में कुछ मजदूरों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक डॉक्टर शाहनवाज समेत 7 और लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 5 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. आतंकी हमले की निंदा गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के सीएम उमर अब्दुल्ला ने की है. सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी.


यह भी पढ़ें: 'खुदा कसम, मैं अपनी जिंदगी के मुश्किल...', Lawrence Gang की धमकियों के बीच Salman ने तोड़ी चुप्पी  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.