डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को केंद्रशासित प्रदेश के कठुआ में बोलते हुए अपनी पार्टी के एजेंडे का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने, सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए जमीन खरीदने के अधिकार को सीमित करने और केंद्रशासित प्रदेश में सिर्फ लोकल लोगों के लिए नौकरियां रिजर्व करने के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने में हो रही देरी से पूरे सूबे के लोग चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को इस मामले में विलंब नहीं करना चाहिए. हमें विधानसभा चुनाव से पहले इसकी जरूरत है ताकि हमारे अपने लोग ही प्रशासन चला सकें.
पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग आज, 68 पोलिंग बूथ पर 9,800 डेलीगेट करेंगे मतदान
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों में समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको लोगों तक पहुंचना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने में उनकी मदद करनी चाहिए. हम लोगों को सुशासन प्रदान करने के लिए एक मजबूत मोर्चा बनाने की कोशिश करेंगे.
पढ़ें- Mallikarjun Kharge या शशि थरूर? कांग्रेस को 24 साल बाद मिलेगा गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था चरमराने के कगार पर है. चाहे टूरिज्म हो, हॉर्टिकल्चर हो, ट्रांसपोर्ट हो या फिर व्यापार- सूबे में ऐसा कोई भी सेक्टर जिसने पिछले दो सालों में नुकसान नहीं हुआ हो. उन्होंने कहा कि हजारों बेरोजगार शिक्षित युवा नौकरियों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.