नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के सीएम बन चुके हैं. अमर अब्दुल्ला ने 2 दिन पहले ही केंद्र शासित प्रदेश के सीएम के रूप में सपथ ली है. उनके साथ ही डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी समेत 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं उमर अब्दुल्ला की सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है.
बता दें कि उमर अबदुल्ला ने 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह के दो दिन बाद ही सभी मंत्रियों के विभागों का ऐलान कर दिया गया है. आइए जानते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है.
ये रहे चुनावी नतीजे
बता दें कि 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, सीपीआईएस को 1, AAP को 1, जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: Zionism: यहुदियों का वो 'सीक्रेट मिशन', जो करता है 'ग्रेटर इजरायल' की बात, सदियों से चल रहा काम
सकीना इटू- जम्मू-कश्मीर की डीएच पोरा से MLA, 4 बार मंत्री और 4 बार विधायक रहीं है. सुरेंद्र चौधरी- नौशेरा से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक है. इन्होंने J-K बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना को हराया था. जावेद अहमद राणा- पुंछ जिले के मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक, BJP उम्मीदवार मुर्तज़ा अहमद खान को हराया था.
सतीश शर्मा- जम्मू के छम्ब सीट से निर्दलीय विधायक, चुनाव के बाद नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए थे. जावेद डार की बात करें तो ये रफियाबाद सीट से विधायक है, इन्होंने 9 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की.
किसको मिला कौन सा मंत्रालय?
- सुरेंद्र चौधरी (डिप्टी सीएम): इंड्रस्टीज, R&B, माइनिंग, लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट और स्किल डेवलपमेंट.
- सकीना इतू: हेल्थ, स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन और सोशल वेलफेयर.
- जावेद राणा: जलशक्ति, फॉरेस्ट, ट्राइबल अफेयर्स और एनवायरनमेंट.
- जावेद अहमद डार: एग्रीकल्चर प्रोडक्शन, रूरल डेवलपमेंट और पंचायती राज, कोऑपरेटिव, चुनाव
- सतीश शर्मा: फुड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, ट्रांसपोर्ट, साइंस, टेक्नोलॉजी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, यूथ सर्विस, स्पोर्ट्स और एआरआई एंड ट्रेनिंग
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.