Jammu-kashmir Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के काफी चौंकाने वाली नतीजे सामने आ रहे हैं. जम्म-कश्मीर में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महमबूबा मुफ्ती चुनाव हार गए हैं. मतगणना के बीच दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी हार स्वीकार कर ली है. उमर अब्दुल्ला एक्स पर पोस्ट कर इंजीनियर राशिद को बधाई दी है. वहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता.
बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला 1 लाख 73 हजार 809 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर निर्दलीय अब्दुल राशिद शेख की जीत तय मानी जा रही है. वह 3 लाख 78 हजार 71 वोटों से आगे चल रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'बारामूला सीट पर जीत के लिए लिए इंजीनियर रशीद को बधाई. मुझे यकीन नहीं है कि उनकी जीत से जेल से उनकी रिहाई में तेजी आएगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा.'
महबूबा मुफ्ती ने भी मानी हार
वहीं, अनंतनाग राजोरी से चुनावी मैदान में उतरी महबूबा मुफ्ती ने 2 लाख 34 हजार 501 वोटों से पीछे चल रही हैं. उन्होंने मतगणना के बीच ही हार स्वीकार कर ली है. जम्मू & कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद 5 लाख 14 हजार 602 से आगे चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Elections Results 2024 LIVE: दिल्ली की सातों सीटों पर BJP आगे
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने PDP कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के बावजूद समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरे लिए वोट करने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.