Jammu-Kashmir: खत्म हो गया PAGD! जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 24, 2022, 10:12 PM IST

फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती. (फोटो-PTI)

Jammu and Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस अब पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लरेशन का हिस्सा नहीं होगी. अब गुपकार ग्रुप का सियासी भविष्य भी दांव पर लगता नजर आ रहा है.

डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुपकार गठबंधन बनने से पहले बिखरता नजर आ रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को ऐलान किया है कि चुनाव होने पर वह जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ऐसा कहकर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लरेशन (पीएजीडी) खत्म करने का साफ संदेश दे दिया है.

पीएजीडी 5 दलों का संगठन था. इस दल में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल हैं. 

Sonali Phogat Case: रेप, ब्लैकमेलिंग, साजिश और मर्डर, कैसे पुलिस सुलझाएगी सोनाली फोगाट की डेथ मिस्ट्री?

क्यों अस्तित्व में आया था गुपकार गठबंधन?

गुपकार गठबंधन (PAGD) अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के उद्देश्य किया गया था जो 4 अगस्त, 2019 को अस्तित्व में था. पीएजीडी ने जिला विकास परिषद का चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ा था जिसमें शुरूआत में सज्जाद गनी लोन के नेतृत्व वाला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस भी एक घटक था.

सोनाली फोगाट के परिवार का दावा, प्रॉपर्टी के लिए PA सुधीर सांगवान ने की हत्या

क्यों पड़ी गुपकार गैंग में फूट?

बुधवार को जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने कई ट्वीट करके पीएजीडी के कुछ घटकों द्वारा पार्टी के खिलाफ दिए गए भाषणों पर नाराजगी जाहिर की थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की अध्यक्षता में एक बैठक के बाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि बैठक के प्रतिभागियों ने जेकेएनसी को लक्षित करके पीएजीडी के कुछ घटकों द्वारा किए गए हालिया बयानों और भाषणों पर निराशा व्यक्त की.

90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस!

प्रांतीय समिति के प्रतिभागियों ने पीएजीडी में जेकेएनसी के साथ किए गए अनुचित व्यवहार की निंदा की. प्रतिभागियों ने पीएजीडी घटकों से सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की. नेशनल कॉन्फ्रेंस का कहना है कि जेकेएनसी को सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.

Sonali Phogat Death: 'WhatsApp पर बात करना चाहती थीं सोनाली, कहा था- कुछ तो गड़बड़ है'
 

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने कहा कि चुनाव कभी भी उनकी पार्टी का उद्देश्य या पीएजीडी के गठन का कारण नहीं था. उन्होंने कहा, 'एकता के व्यापक हित में, अमलगम के घटकों को एक साथ चलने की जरूरत है. हालांकि, चुनावों पर फैसला नेशनल कांफ्रेंस को करना है.'

सभी दलों की अपील- जब चुनाव हो तो सभी लोग करें मतदान

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक बैठक का जिक्र करते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि अब्दुल्ला ने लोगों से कहा कि वे अपना पंजीकरण कराएं और जम्मू-कश्मीर की पहचान की रक्षा के लिए भारी संख्या में मतदान करें. 

अब्दुल्ला के हवाले से कहा गया, 'जम्मू-कश्मीर की पहचान की रक्षा करने का एकमात्र तरीका है कि आप पहले पंजीकरण करें और भारी संख्या में अपना वोट डालें. नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों, विशेष रूप से गैर-स्थानीय मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने पर चर्चा की गई.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

National Conference jammu and kashmir Jammu and Kashmir assembly elections JK assembly elections PAGD alliance Kashmir provincial committee NC Omar Abdullah Ali Mohammed Sagar Peoples Alliance for Gupkar Declaration