Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी बीच सोपोर, बारामूला के सामान्य क्षेत्र में ऑपरेशन राजपुरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. यहां पर अभी तलाशी अभियान जारी है. ऐसी खबर है कि दो आंतकी और फंसे हुए है.
इशबार इलाके में मुठभेड़ जारी
दूसरी तरफ श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे भी आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है. ज़बरवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच जमकर गोलाबारी की जा रही है. सेना पिछले कई दिनों से यहां सर्च ऑपरेशन चला रही है और ढूंढ-ढूंढ कर आतंकियों का खात्मा कर रही है.
यह भी पढें: चुनाव के नतीजे बदल सकती हैं संथाल और कोयलांचल की 34 सीटें, BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर
दो और मारे जा चुके है आतंकी
इससे पहले सेना ने सोपोर में दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. बतादें कि गुरूवार की रात से ही जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है. इससे पहले कुपवाड़ा के लोलाब जंगल में एक आतंकी ढेर हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.