Jammu Kashmir: Rajouri में मौजूद Army Camp पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल

आदित्य प्रकाश | Updated:Jul 07, 2024, 12:38 PM IST

Indian Army (सांकेतिक तस्वीर-डीएनए)

इस घटना के बाद से सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तालाशी शुरू कर दी है. 

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में मौजूद भारतीय सेना के कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया है. इस हमले के दौरान भारतीय सेना का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है. हमला करने के बाद आतंकी इलके से फरार हो गए. माना जा रहा है कि कल कुलगाम में हुए एनकाउंटर में अपने साथियों की मौत से आतंकी बौखला गए हैं. इस घटना के बाद से सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तालाशी शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: कुलगाम में सेना ने ढेर किए 4 आतंकी, एक जवान भी शहीद  


ये हमला कुलगाम जिले में 5 आतंकियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 5 आतंकी मारे जा चुके हैं. इस ऑपरेशन के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

jammu kashmir Rajouri Terrorist Attack indian army Kulgam Encounter