डीएनए हिंदी: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली घुसपैठ को लेकर सुरक्षा बल मुस्तैद रहते हैं, लेकिन सीमाओं पर खड़े भारतीय जवान उनके इन मनसूबों को कामयाब नहीं होते देते. अब सीमा पर और नियंत्रण बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर के साबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू अगले दो महीने तक जारी रहेगा.
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जिले में 1 किलोमीटर तक कर्फ्यू
दरअसल, केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के आखिरी और पाकिस्तान की सीमा से सटे जिले सांबा में डीएम ने कल रात से कर्फ्यू लगा दिया है. यह कर्फ्यू जिले के एक किलोमीटर की रेंज में रहेगा. इस कर्फ्यू को बीएसएफ जवानों की पकड़ और भी ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है. इसकी वजह सर्दी और कोहरे में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और ड्रोन से भेजे जा रहे हथियारों की तस्करी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए किया गया है.
रात के 9 बजे से शुरू होगा नाइट कर्फ्यू
सांबा जिले की कलेक्टर अनुराधा गुप्ता ने जारी आदेश में सीमा से सटे जिले में एक किलोमीटर के क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया है. इसबीच ही नागरिकों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. अगर किसी को इमरजेंसी में इस क्षेत्र से गुजरना है तो उन्हें बीएसएफ के जवानों को अपना आईडी प्रूफ दिखाकर इजाजत लेनी होगी. इसी के बाद उन्हें यहां से गुजने की अनुमति दी जा सकेगी. वहीं कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से कानून के तहत निपटेगी.
बीएसएफ के साथ मिलकर लिया फैसला
जिलाधिकारी ने बताया कि सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला बीएसएफ के अधिकारियों संग विचार कर बैठक में लिया गया है. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के अंदर तक कर्फ्यू लगाने की बात कही ताकि वे अपने कर्तव्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.